लॉन्च से पहले ही Nothing Phone 3 की कीमत लीक! इस दिन भारत में आएगा फोन, देखें सभी डिटेल्स

HIGHLIGHTS

जुलाई में लॉन्च होने वाला है Nothing Phone 3

लॉन्च डेट का कंपनी ने अभी नहीं किया है खुलासा

Nothing Phone 3 की कीमत लॉन्च से पहले ही लीक

प्रीमियम सेगमेंट में आएगा फोन

लॉन्च से पहले ही Nothing Phone 3 की कीमत लीक! इस दिन भारत में आएगा फोन, देखें सभी डिटेल्स

Nothing अपनी पहली फ्लैगशिप स्मार्टफोन Nothing Phone 3 को इस साल 1 जुलाई को लॉन्च करने वाली है. कंपनी ने लॉन्च डेट कन्फर्म कर दी है. हालांकि, फोन के डिजाइन, फीचर्स और स्पेक्स की लीक ने पहले ही हाइप बना दी है. अब, लॉन्च से कुछ हफ्ते पहले कीमत की डिटेल्स भी ऑनलाइन लीक हो गई हैं. कीमत देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह प्रीमियम फोन होने वाला है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Nothing Phone 3 की कीमत लीक!

Nothing Phone 3 की कीमत भी लीक हो गई है. X पर @MysteryLupin ने लीक किया कि Nothing Phone 3 दो वैरिएंट्स में आएगा. इसके बेस मॉडल में 12GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज दिया जा सकता है. इसकी ग्लोबल कीमत $799 (लगभग 68,000 रुपये) हो सकती है.

जबकि फोन के हाई-एंड मॉडल में 16GB रैम के साथ 512GB का स्टोरेज दिया जा सकता है. इसकी ग्लोबल कीमत $899 (लगभग Rs. 77,000) हो सकती है. हालांकि, इंडिया में कीमतें ग्लोबल मार्केट्स (जैसे यूरोप और UK) से कम होनी चाहिए.

Nothing के फाउंडर Carl Pei ने The Android Show: I/O Edition में हिंट दिया था कि फोन की कीमत UK में £800 (लगभग Rs. 90,000) हो सकती है. यह Nothing Phone 2 की लॉन्च प्राइस (37,999 रुपये) से कहीं ज्यादा है.

लेकिन, इंडियन मार्केट में इतना बड़ा प्राइस जंप (45,000 रुपये ज्यादा) Nothing के लॉयल यूजर्स के लिए शॉकिंग होगा. इस वजह से हम उम्मीद करते हैं कि भारत में Nothing Phone 3 की कीमत 65,000 के आसपास हो सकती है. यह कीमत इसे Pixel 9a (49,999 रुपये) और iPhone 16e (59,900 रुपये) जैसे अपर-मिडरेंज फोन्स से मुकाबला करने की सही पोजिशन देगी.

क्यों होगा Nothing Phone 3 खास?

Nothing ने इस फोन को बनाने में दो साल लगाए हैं. इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स, सॉफ्टवेयर इम्प्रूवमेंट्स और रिफाइंड हार्डवेयर पर फोकस किया गया है. हालांकि फुल स्पेक्स अभी सीक्रेट हैं, लीक और Carl Pei के हिंट्स से कुछ डिटेल्स सामने आई हैं.

इसमें Qualcomm का Snapdragon 8 Elite चिपसेट दिया जा सकता है. जो गेमिंग, मल्टीटास्किंग और पावर एफिशिएंसी में टॉप परफॉर्मर माना जाता है. हालांकि, कुछ लीक में Snapdragon 8 Gen 3 या MediaTek Dimensity 9400+ की भी बात है.

डिस्प्ले की बात करें तो फोन 6.77-इंच 1.5K LTPO AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और 3,000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आ सकता है. फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. जिसमें 50MP प्राइमरी, 50MP अल्ट्रावाइड, और 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस हो सकता है. फ्रंट में 32MP सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है.

5000mAh या उससे ज्यादा की बैटरी इस फोन के साथ उम्मीद की जा सकती है. इसमें 50W वायर्ड और 20W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी देखने को मिल सकता है. यह फोन Android 15 बेस्ड Nothing OS 3.2 पर काम कर सकता है. इसमें AI-पावर्ड फीचर्स जैसे Circle to Search, Smart Drawer और कस्टम AI असिस्टेंट होंगे.

यह भी पढ़ें: 30 दिन तक धकाधक चलेगा सिम, साथ में डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग, कीमत केवल 147 रुपये से शुरू

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo