Nothing Phone 3 के फीचर फिर से लीक, 1 जुलाई को लॉन्च से पहले देखें डिटेल्स
अब केवल 1 हफ्ते के समय में Nothing अपने नए फोन को लॉन्च करने वाला है। जानकारी के लिए बता देते है कि Nothing Phone 2 को कंपनी ने लगभग लगभग 2 साल पहले लॉन्च किया था, अब इस फोन की ही पीढ़ी के नए फोन को जल्द लॉन्च किया जा सकता है। Nothing Phone 3 को कंपनी 1 जुलाई को लॉन्च करने वाली है। हालांकि, फोन के लॉन्च में अब कुछ दिन बचे हैं लेकिन उसके पहले ही Nothing Phone 3 के सभी स्पेक्स और फीचर लीक ऑनलाइन लीक ही चुके हैं। आइए लॉन्च से पहले ही जानते हैं Nothing Phone 3 का प्राइस क्या हो सकता है। Nothing Phone 3 का डिजाइन कैसा हो सकता है, इसके अलावा फोन के स्पेक्स लीक के आधार पर कैसे हो सकते हैं।
Nothing Phone 3 के लीक स्पेक्स
Nothing Phone 3 के स्पेक्स और फीचर 1 जुलाई को लॉन्च से पहले ही लीक के आधार पर सामने आए हैं। ऐसा माना जा रहा है कि Nothing Phone 3 में स्नैपड्रैगन 8s Gen 4 प्रोसेसर मिल सकता है। इसके साथ साथ फोन में 50MP का नया पेरिस्कोप लेंस 3x Optical Zoom के साथ मिल सकता है। फोन में एक 50MP का मेन कैमरा और एक 50MP का अल्ट्रावाइड लेंस भी नजर आने वाला है। इसके अलावा फोन में सेल्फ़ी के लिए एक 50MP का ही फ्रन्ट कैमरा भी होने वाला है। ऐसा माना जा रहा है कि फोन के फ्रन्ट कैमरा पर आपको इस बात Autofocus मिल सकता है।
Nothing Phone 3 में आपको एक 6.7-इंचक ई LTPO OLED डिस्प्ले मिल सकती है। हालांकि, फोन में एक 5150mAh की बैटरी मिल सकती है। फोन की यह बैटरी 100W की फास्ट चार्जिंग क्षमता से लैस होने वाली है। इसके अलावा फोन में आपको eSIM सपोर्ट भी मिलने वाला है। Nothing Phone 3 का डिजाइन भी पिछले जैसा हो सकता है। आइए अब प्राइस पर नजर डाल लेते हैं।
Nothing Phone 3 का लीक प्राइस
Nothing Phone 3 को लेकर ऐसा माना जा रहा है कि यह 2 अलग अलग मॉडल में आ सकता है। नथिंग फोन 3 को कंपनी 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल के अलावा 16GB रैम और 512GB स्टॉरिज मॉडल में लॉन्च कर सकती है। US के बाजार में फोन का प्राइस 799 डॉलर यानि 68000 रुपये से शुरू हो सकता है। हालांकि, इंडिया प्राइस और कम हो सकता है।
अभी तक के लिए सामने आई जानकारी को देखते हैं तो पता चलता है कि Carl Pei ने कहा था कि यह फोन एक प्रीमियम फोन हो सकताहै। जिसे GBP 800 यानि लगभग लगभग 90,000 रुपये के आसपास के प्राइस में लॉन्च किया जा सकता है। Nothing Phone 2 को देखते हैं तो इसका लॉन्च प्राइस 44,999 रुपये था। इससे कम इंडिया में Nothing Phone 3 का प्राइस नहीं हो सकता है, ऐसे में ऐसा माना जा रहा है कि Nothing Phone 3 को इंडिया में 50000 रुपये से 60000 रुपये के बीच के प्राइस में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, अभी के लिए यह जानकारी आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आई है, ऐसे में आपको अभी इस जानकारी को चुटकी में नमक के जैसे ही लेना चाहिए।
Ashwani Kumar
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 9 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile