India में आया बेहद सस्ता Nokia C30, बड़ी स्क्रीन पर T20 World Cup का उठाया सकते हैं मज़ा

India में आया बेहद सस्ता Nokia C30, बड़ी स्क्रीन पर T20 World Cup का उठाया सकते हैं मज़ा
HIGHLIGHTS

Nokia C30 को इंडिया के बाजार में एक नए बजट mobile phone के तौर पर लॉन्च कर दिया गया है

फोन में 3 दिन की बैटरी लाइफ मिल रही है

आइए जानते है कि Nokia C30 को इंडिया के कैसे स्पेक्स और किस प्राइस में लॉन्च किया गया है

HMD Global की ओर से इंडिया के मार्किट में एक नए Phone को Nokia C30 करके लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी का दावा है कि फोन Nokia C Series का सबसे ज्यादा पावरफूल फोन है। इस फोन में आपको एक बड़ी स्क्रीन मिल रही है, इसपर आप T20 World Cup का भरपूर मज़ा उठा सकते हैं। इसके अलावा इस मोबाईल फोन में एक ताकतवर बैटरी मिल रही है, जो कंपनी के अनुसार 3 दिन की बैटरी लाइफ देने में सक्षम है। इतना ही नहीं फोन में आपको एक 13MP का Dual कैमरा मिल रहा है, फोन Pure Android Experience के साथ लॉन्च किया गया है। यह भी पढ़ें: Jio के टॉप 3 बेस्ट सेलिंग प्लान, 168GB तक डेटा के साथ फ्री कॉलिंग

Nokia C30 का प्राइस और स्पेक्स 

Nokia C30 Mobile Phone को इंडिया में दो अलग अलग रंगों वाले ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। आपको बता देते है कि इस मोबाईल फोन को 2 रैम और 2 ही स्टॉरिज मॉडल में लाया गया है। इस स्मार्टफोन यानि Nokia C30 को 3GB रैम और 4GB रैम के अलावा 32GB स्टॉरिज और 64GB स्टॉरिज मॉडल में खरीदा जा सकता है। कीमत की बता करें तो क्रमश: इन फोन्स को 10,999 रुपये और 11,999 रुपये में खरीद जा सकता है। यह भी पढ़ें: Realme GT Neo 2T और Realme Q3s हुए लॉन्च साथ में आई Realme Watch T1, देखें सबकी कीमत

Nokia C30 पर मिलने वाले ऑफर 

आपको बता देते हैं कि फोन को दोनों ही यानि ऑफलाइन और अनलाइन बाजार से लिया जा सकता है, फोन को नोकिया अनलाइन स्टोर से भी खरीदा जा सकता है। नोकिया ने अपने इस फोन के लिए Reliance Jio के साथ पार्टनरशिप की है। इस साझेदारी के कारण आपको Nokia C30 को जियो की ओर से लेने पर 10 फीसदी यानि लगभग 1000 रुपये का डिस्काउंट मिलने वाला है। यह भी पढ़ें: WhatsApp पर गलती से डिलीट हो गए हैं मैसेज तो इन्हें वापिस पाने का सबसे आसान तरीका है ये…

इस ऑफर का लाभ आप रीटेल स्टोर पर जाकर ले सकते है, या आप MyJio App के द्वारा भी इस ऑफर का लाभ ले सकते हैं। MyJio App पर सेल्फ एनरोलमेंट अगर आपने किया है, तो डिवाइस को activate करने के 15 दिनों के भीतर आपको JioExclusive offer मिलने वाला है। यह बेनेफिट डायरेक्ट यूजर के बैंक अकाउंट में UPI के माध्यम से पहुँच जाने वाला है, ऐसा केवल एनरोलमेंट के सफल होने के 30 मिनट के अंदर ही हो सकता है। इसके अलावा Jio users को अन्य की  बेनेफिट भी मिल सकते हैं, जैसे myntra, pharmeasy, Oyo, makemytrip आदि पर 4000 रुपये तक के बेनेफिट मिल सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको 249 रुपये का रिचार्ज करना होगा। यह भी पढ़ें: अनलिमिटेड कॉलिंग, फ्री डेटा, Free SMS, OTT Benefits और लंबी वैलिडीटी, सस्ते दाम में सबसे धाकड़ Plan

Nokia C30 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर 

अगर इस स्मार्टफोन के स्पेक्स आदि की बता की जाए तो आपको बता देते है कि इस फोन में आपको एक 6.82-इंच की HD+ डिस्प्ले मिलती है, फोन में एक ऑक्टा-कोर प्रोसेसर भी शामिल है, जिसका नाम अभी पता नहीं है, साथ ही फोन में आपको एंड्रॉयड 11 सपोर्ट मिल रहा है। फोन में आपको एक 6000mAh की बैटरी मिल रही है। नोकिया का कहना है कि इस फोन को एक सिंगल चार्ज के बाद तीन दिनों तक इस्तेमाल किया जा सकता है। फोन में आपको face unlock और फिंगरप्रिन्ट सेन्सर का सपोर्ट भी मिल रहा है। यह भी पढ़ें: अनलिमिटेड कॉलिंग, हाई स्पीड डेटा और फ्री में चाहिए ये बेनेफिट्स तो ये प्लान्स सिर्फ आपके लिए ही हैं

इसके अलावा फोन में एक dual कैमरा सेटअप मिल रहा है, जो 13MP primary camera और 2MP depth sensor का मिश्रण है। इसके अलावा सेल्फ़ी आदि के लिए फोन में 5MP का फ्रन्ट कैमरा भी मिल रहा है। इस मोबाईल फोन में 4GB तक की रैम और 64GB तक की स्टॉरिज भी मिल रही है। यह भी पढ़ें: जियो धमाका प्लान्स: डेली डेटा लिमिट नहीं… रोजाना जितना डेटा चाहिए उतना इस्तेमाल करें..!

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo