Nokia 3310 4G (TA-1077) दिखा TENAA पर

HIGHLIGHTS

Nokia 3310 4G डिवाइस की कीमत के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है.

Nokia 3310 4G (TA-1077) दिखा TENAA पर

Nokia TA-1077, जो हाल ही में चीन में एक प्रमाणीकरण प्राप्त कर चुका है और पहले से ही इसे Nokia 3310 4G कहा जा रहा है. अब Nokia TA-1077 को TENAA पर देखा गया है. लिस्टिंग में डिवाइस की तस्वीरें भी दिखाई गई हैं. जिससे इस फोन की बनावट और डिजाइन  के बारे में पता चलता है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

लिस्टिंग से इस डिवाइस के बारे में एक खास जानकारी भी मिलती है और वो ये है कि ये हैंडसेट Yun-OS द्वारा संचालित होगा, जो चीन के अलीबाबा से एक एंड्रॉयड-आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम है. Nokia 3310 4G डिवाइस की कीमत के बारे में अभी  कोई जानकारी नहीं है, यानि ये फोन कितनी कीमत में उपलब्ध होेगा, इस बारे में कुछ पता नहीं है. 

इसके अलावा, फिलहाल इस डिवाइस के बारे में ये भी जानकारी नहीं है कि ये फोन बिक्री  के लिये कब उपलब्ध होगा. हालांकि उम्मीद की जा रही है कि Nokia 3310 4G डिवाइस जल्द ही उपलब्ध होगा.

सोर्स

 

Arunima
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo