मोटोरोला ने अपनी मोटो X सीरीज में कई स्मार्टफोंस जैसे: मोटो X प्ले और मोटो X स्टाइल को लॉन्च किया है. औ अब कहा जा रहा है कि इस सीरीज में एक नया स्मार्टफ़ोन भी लॉन्च किया जाएगा. ये स्मार्टफ़ोन नेक्स्ट जेन का मोटो X होगा.
मोटोरोला ने अपनी मोटो X सीरीज में कई स्मार्टफोंस जैसे: मोटो X प्ले और मोटो X स्टाइल को लॉन्च किया है. औ अब कहा जा रहा है कि इस सीरीज में एक नया स्मार्टफ़ोन भी लॉन्च किया जाएगा. ये स्मार्टफ़ोन नेक्स्ट जेन का मोटो X होगा.
अगर मोबाइल के बारे में लीक्स देते आ रहे इवान ब्लास की बात करें तो उन्होंने अपने ट्विटर के माध्यम से ट्वीट करके कहा है कि यह स्मार्टफ़ोन LG G5 की तरह ही एक मोड्यूलर डिजाईन में लॉन्च किया जाएगा.
इससे पहले अभी कुछ समय पहले ही इस स्मार्टफ़ोन की कुछ नई तस्वीरों को इंटरनेट पर देखा गया है. इन तस्वीरों के माध्यम से कहा जा सकता है कि इस स्मार्टफ़ोन के बेक को एक कर्व्ड दिया गया है साथ ही यह काफी शानदार डिजाईन वाला स्मार्टफ़ोन कहा जा सकता है. इस स्मार्टफ़ोन को काफी स्लिमर भी बनाया गया है. इसके अलावा इसके एजेस को राउंड किया गया है. जो हम मोटोरोला के पिछले स्मार्टफोंस में देख चुके हैं. फ़ोन में मेटल बॉडी दी गई है.