Motorola ने भारत में उतारा नया नवेला मुड़ने वाला फोन, देखें Razr 60 Ultra के बेमिसाल फीचर्स और प्राइस

HIGHLIGHTS

Motorola ने अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप फोल्डेबल स्मार्टफोन Razr 60 Ultra को भारत में लॉन्च किया है।

नए मोटोरोला फोन में 7.0 इंच का LTPO AMOLED फोल्डेबल डिस्प्ले दिया गया है।

इसमें Pantone Validated कलर और स्किन टोन सपोर्ट भी है।

Motorola ने भारत में उतारा नया नवेला मुड़ने वाला फोन, देखें Razr 60 Ultra के बेमिसाल फीचर्स और प्राइस

Motorola ने अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप फोल्डेबल स्मार्टफोन Razr 60 Ultra को दमदार स्पेसिफिकेशन के साथ भारत में लॉन्च किया है। यह फोन न सिर्फ डिजाइन में इनोवेटिव है, बल्कि परफॉर्मेंस और डिस्प्ले के मामले में भी टॉप क्लास फीचर्स के साथ आता है। इसमें यूजर्स को 7 इंच की बड़ी डिस्प्ले, लेटेस्ट चिपसेट, 16GB रैम, 50MP सेल्फ़ी कैमरा और वायरलेस चार्जिंग जैसे शानदार फीचर्स मिलने वाले हैं।

Motorola Razr 60 Ultra के स्पेसिफिकेशन्स

नए मोटोरोला फोन में 7.0 इंच का LTPO AMOLED फोल्डेबल डिस्प्ले दिया गया है, जो 165Hz रिफ्रेश रेट, Dolby Vision, HDR10+ और 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है। इसके अलावा, 4.0 इंच का बाहरी LTPO AMOLED डिस्प्ले भी है, जो 165Hz रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स ब्राइटनेस के साथ आता है। कवर स्क्रीन पर Gorilla Glass Ceramic प्रोटेक्शन है।

यह स्मार्टफोन Snapdragon 8 Elite चिपसेट (3nm) पर काम करता है। फोन Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और यह दो वेरिएंट्स — 16GB/512GB और 16GB/1TB में आता है।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Edge हुआ लॉन्च, 200MP कैमरा के साथ आया अब तक का सबसे पतला फोन, देखें कीमत

फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें एक 50MP OIS वाइड सेंसर और एक 50MP अल्ट्रावाइड कैमरा शामिल है। इसमें Pantone Validated कलर और स्किन टोन सपोर्ट भी है। यह कैमरा 30fps पर 8K और 120fps पर 4K तक की वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है। फ्रंट में भी 50MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है, जो 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है।

Motorola Razr 60 Ultra में 4700mAh की बैटरी है, जो 68W फास्ट चार्जिंग, 30W वायरलेस चार्जिंग और 5W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा, फोन में स्टीरियो स्पीकर जैसी अन्य खूबियां भी हैं। कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4 और USB टाइप-C जैसे लेटेस्ट फीचर्स दिए गए हैं।

Razr 60 Ultra की कीमत और उपलब्धता

यह फोल्डेबल फोन भारत में ऑफर्स के साथ 89,999 रुपए की शुरुआती कीमत में आया है। यह कीमत 16GB+512GB स्टोरेज मॉडल के लिए है। यह हैंडसेट Rio Red, Scarab, Mountain Trail, और Cabaret कलर ऑप्शंस में आता है। इस फोल्डेबल को अमेज़न, रिलायंस डिजिटल, ऑफलाइन स्टोर्स और मोटोरोला की ऑफिशियल वेबसाइट से 21 मई से खरीदा जा सकता है।

यह भी पढ़ें: IMDb पर 8.5 रेटिंग वाली इस सीरीज ने कभी OTT को दिलाई थी पहचान, आज बन चुकी है हर किसी की फेवरेट क्राइम थ्रिलर

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo