IMDb पर 8.5 रेटिंग वाली इस सीरीज ने कभी OTT को दिलाई थी पहचान, आज बन चुकी है हर किसी की फेवरेट क्राइम थ्रिलर
एंटरटेनमेंट की दुनिया में OTT को लेकर पागलपन तेज़ी से बढ़ गया। ओटीटी ने सिनेमाघरों के बीच अपनी पहचान बना ली है जहां लोग वेब सीरीज और फिल्में देखना पसंद करते हैं। इसी बीच, आज हम आपको बताने वाले हैं एक ऐसी 8 एपिसोड वाली क्राइम थ्रिलर सीरीज के बारे में, जिसमें भारत में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपनी एक अलग पहचान बना ली है।
Surveyआगर पिछले 10 वर्षों के अनुसार देखा जाए, तो ओटीटी का क्रेज़ मनोरंजन की दुनिया में बेहद बढ़ गया है और लोग अपना काफी सारा समय यहीं लगाते हैं। OTT प्लेटफॉर्म्स ने सिनेमा के दौर में अपनी एक खास पहचान बनाई है औरअब ज्यादातर सिनेमा के शौकीन इन्हीं पर अपनी पसंदीदा फिल्में और वेब सीरीज देखते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको जिस सीरीज के बारे में बताने वाले हैं, उसने भारत में OTT प्लेटफॉर्म को पहचान दिलाने में भी मदद की है।
इस सीरीज के बारे में शानदार बात यह है कि इसे इस सीरीज को एक क्राइम थ्रिलर के तौर पर सबकी फेवरेट माना जाता है। इतना ही नहीं, इसे IMDb से भी 8.5 रेटिंग के साथ पॉज़िटिव रिस्पॉन्स मिला।
यह भी पढ़ें: किफायती Samsung Galaxy M35 को कौड़ियों के दाम ले जाएं घर, पहले कभी नहीं मिला होगा इतना सस्ता
सीरीज जिसने OTT को दिलाई पहचान
जिस सीरीज की यहां बात की जा रही है वो 7 साल पहले 2018 में रिलीज हुई थी। इसे एक क्राइम थ्रिलर के तौर पर सबकी फेवरेट माना जाता है। यह 8 एपिसोड की सीरीज दिखाती है कि एक इंसान अपराध की दुनिया में अपना खुद का साम्राज्य खड़ा करके कैसे शोहरत हासिल करता है।
हालांकि, आखिर में उसके कर्म उसके लिए घातक बन जाते हैं। इसी बीच, उसके पीछे एक पुलिस इंस्पेक्टर पड़ा है, जो उसके काले कर्मों का पर्दा फ़ाश करना चाहता है। यह सीरीज पूरी खतरनाक और ऐडल्ट सीन्स से भरी पड़ी है, जिसके कारण इसे लेकर काफी विवाद भी हुआ था।
अब तक तो आप अच्छी तरह समझ गए होंगे कि जिस सीरीज के बारे में हम बात कर रहे हैं वह Sacred Games है। डायरेक्टर अनुराग कश्यप की इस सीरीज ने भारत में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के क्रेज़ को बहुत तेज़ी से बढ़ा दिया था। सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की Sacred Games भारत की सबसे अच्छी क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज के तौर पर जानी जाती है। अब तक इसके दो सीजन आ चुके हैं और दोनों को भी बेशुमार सक्सेस मिली है।
इस OTT पर है मौजूद
2018 में Sacred Games मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म Netflix पर स्ट्रीम हुई। हालांकि, कई साल बीतने के बाद लोग आज भी इसे देखना पसंद करते हैं। ऐसे में अगर आप भी सेक्रेड गेम्स देखने की सोच रहे हैं तो इसे आसानी से Netflix पर देखा जा सकता है। यह सीरीज एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी के करियर के लिए बड़ी सफलता साबित हुई, जिससे उनका करियर वापस पटरी पर आ गया है।
यह भी पढ़ें: Jio का ये 84 दिन वाला प्लान है गेम-चेंजर! मिलते हैं अनलिमिटेड डेटा, फ्री Netflix जैसे कई बेहतरीन फायदे
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile