मोटो X स्टाइल को बहुत जल्द मिल सकता है एंड्राइड 7.1 नॉगट का अपडेट
इस स्मार्टफ़ोन को एंड्राइड 5.1.1 लोलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लॉन्च किया गया था.
मोटो X स्टाइल को बाज़ार में लॉन्च हुए काफी समय हो गया है. इसे भारत में अक्टूबर 2015 में लॉन्च किया गया था. अब उम्मीद है कि, बहुत जल्द इस फ़ोन को एंड्राइड 7.1 नॉगट का अपडेट मिलेगा. फ़िलहाल इस स्मार्टफ़ोन को GFXबेंच बेंचमार्किंग वेबसाइट पर देखा गया है और इसे वहां एंड्राइड नॉगट के साथ लिस्ट किया गया है. अब इसे देख कर तो यही माना जा सकता है कि, बहुत जल्द इस फोन को यह नया एंड्राइड वर्जन मिलने वाला है.
Surveyइसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Asus Zenfone Zoom Review in Hindi Video
इस स्मार्टफ़ोन के स्पेक्स की चर्चा करें तो स्मार्टफ़ोन में 5.7–इंच की QHD डिस्प्ले (1440×2560 पिक्सेल) रेजोल्यूशन के साथ दी गई है. इसके साथ ही स्मार्टफ़ोन में आपको क्वालकॉम का स्नेपड्रैगन 808 हेक्सा-कोर प्रोसेसर दिया गया है जो 1.8GHz की स्पीड देता है. स्मार्टफोन में आपको 3GB की रैम भी ऑफर की गई है. अगर स्टोरेज क्षमता की बात करें फ़ोन में 16GB और 32GB की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है, जिसे आप दोनों ही स्मार्टफोंस में माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से एक्सपैंड कर सकते हैं.
अगर कैमरा की बात करें तो स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए 21 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा f/2.0 अपर्चर और ड्यूल CCT flash अपर्चर के साथ मिल रहा है जो 4K रेजोल्यूशन की विडियो लेने में सक्षम है. इसके साथ ही आपको स्मार्टफ़ोन में 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा 87-डिग्री वाइड-एंगल लेंस के साथ मिल रहा है. इसके अन्य फीचर्स में आपको 3000mAh क्षमता की बदिस बैटरी भी मिल रही है.
इसे भी देखें: रिलायंस Jio अपने LYF स्मार्टफ़ोन यूजर्स को 1 साल के लिए फ्री दे सकता है 4G डाटा
इसे भी देखें: रिलायंस जिओ प्रीव्यू ऑफर: अब सोनी, विडियोकॉन और सैंसुई के 4G फोंस पर हुआ उ