Motorola ने शुरू किया नए 5G फोन पर काम, Moto G62 5G को मिल सकते हैं ये फीचर्स

Motorola ने शुरू किया नए 5G फोन पर काम, Moto G62 5G को मिल सकते हैं ये फीचर्स
HIGHLIGHTS

4,700mAh की बैटरी से लैस हो सकता है Moto G62 5G

Moto G62 5G में मिलेगी 90Hz या 120Hz डिस्प्ले

50MP ट्रिपल कैमरा से लैस होगा मोटोरोला का नया फोन

मोटोरोला (Motorola) ने हाल ही में भारतीय बाज़ार में मोटो जी52 (Moto G52) को लॉन्च किया है। कंपनी आने वाले समय में मोटो जी82 5जी (Moto G82 5G) और मोटो जी62 5जी (Moto G62 5G) को पेश कर सकती है। Moto G62 5G के खास स्पेक्स को FCC सर्टिफिकेशन वैबसाइट पर देखा गया है। उम्मीद की जा सकती है कि फोन को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। चलिए जानते हैं इसके बारे में..

यह भी पढ़ें: realme 8 पर Flipkart ले आया है डिस्काउंट, बैंक ऑफर के बाद मिलेगा बेहद सस्ता

Moto G62 5G में मिलेंगे ये स्पेक्स

लिस्टिंग के मुताबिक, फोन में 4,700mAh की बैटरी मिलेगी जिसमें 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। पिछले लीक के से पता चला था कि फोन को 33W फास्ट चार्जिंग और 6000mAh बैटरी दी जाएगी।

moto g52

लिस्टिंग से यह भी पता चला है कि यह ड्यूल सिम वाला 5G फोन होगा। इसके अलावा, डिवाइस को ड्यूल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ और एनएफसी सपोर्ट दिया जाएगा। पिछले लीक्स के मुताबिक, फोन एंडरोइड 12 (android 12) पर काम करेगा और फुल HD+ रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले के साथ आएगा जिसकी रिफ्रेश रेट 90Hz या 120Hz रहेगी।

यह भी पढ़ें: 15-16 हज़ार है बजट तो ये स्मार्टफोंस ज़रूर देखें, हर एक है अपने आप में खास

डिवाइस में 50MP का ट्रिपल कैमरा मिलने वाला है और फोन को 8GB रैम व 128GB स्टोरेज का साथ दिया जाएगा। डिवाइस में साइड फिंगरप्रिंट सेन्सर भी मिलेगा।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo