18 दिसंबर को Micromax लॉन्च कर सकता है Display Notch स्मार्टफोन

HIGHLIGHTS

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Micromax भारतीय मार्किट में अपना पहला नॉच डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है। माइक्रोमैक्स का यह स्मार्टफोन 18 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा लेकिन अभी पूरी तरह से आधिकारिक तौर पर इसमें नॉच की मौजूदगी का खुलासा नहीं किया गया है।

18 दिसंबर को Micromax लॉन्च कर सकता है Display Notch स्मार्टफोन

इस बात की पुष्टि तो हो चुकी है कि स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Micromax अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन को 18 दिसंबर को लॉन्च करेगा। इसकी जानकारी कंपनी द्वारा भेजे मीडिया इनवाइट से हुई है। वहीं अब कंपनी की तरफ से एक ट्विटर पोस्ट के ज़रिये इस बात की उम्मीद लगाई जा रही है कि Micromax Display Notch के साथ आ सकता है। यह कंपनी का पहला ऐसा फ़ोन हो सकता है जो नॉच डिस्प्ले के साथ आ सकता है।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

इसके साथ ही Micromax स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और कीमत के लीक होने के अलावा फोन के नाम से अभी तक किसी भी तरह का पर्दा नहीं उठा है। आपको बता दें कि कंपनी ने अक्टूबर में Micromax Bharat 5 Inifity Edition और Bharat 4 Diwali स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। दोनों ही स्मार्टफोन आउट ऑफ बॉक्स Android Oreo (Go edition) पर चलते हैं। Bharat 5 Infinity Edition में 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाला Full Vision display है जो  Face Unlock आता है। भारतीय मार्किट इसकी कीमत 5,899 रुपए रखी गयी है। वहीं Bharat 4 Diwali एडिशन में 5 इंच डिस्प्ले मौजूद है। यह हैंडसेट 4,199 रुपए में यूज़र्स के लिए  उपलब्ध है।  फेस अनलॉक सपोर्ट के साथ आता है।

मीडिया इनवाइट मुताबिक कंपनी का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन डिस्प्ले नॉच के साथ ठीक उसी तरह से आ सकता है जैसे Apple iPhone X में दिया गया था। मीडिया इनवाइट के साथ ही Micromax ने अपने ट्वीट में लिखा हुआ है, ''काउंटडाउन शुरू हो गया है।'' ट्वीट के साथ एक तस्वीर को भी साझा किया गया है जिसमें "Does the powerful excite you?" लिखा नजर आ रहा है। हालांकि स्मार्टफोन के स्पेक्स और फीचर्स के साथ कीमत का भी कोई खुलासा नहीं किया गया है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo