माइक्रोमैक्स कैनवस 6, कैनवस 6 प्रो स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत Rs. 13,999

HIGHLIGHTS

कंपनी ने इन दोनों स्मार्टफ़ोन की कीमत एक Rs. 13,999 रखी है. कंपनी ने इन स्मार्टफोंस को गुड़गांव में आयोजित 'गट्स टू चेंज' इवेंट में पेश किया है.

माइक्रोमैक्स कैनवस 6, कैनवस 6 प्रो स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत Rs. 13,999

मोबाइल निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने भारतीय बाज़ार में आज अपने दो नए फ़ोन कैनवस 6 और कैनवस 6 प्रो पेश किए हैं. कंपनी ने इन दोनों स्मार्टफ़ोन की कीमत एक Rs. 13,999 रखी है. कंपनी ने इन स्मार्टफोंस को गुड़गांव में आयोजित 'गट्स टू चेंज' इवेंट में पेश किया है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

अगर माइक्रोमैक्स कैनवस 6 स्मार्टफ़ोन के स्पेक्स पर नज़र डालें तो इसमें 5.5-इंच की फुल HD डिस्प्ले दी गई है. यह फ़ोन मीडियाटेक ओक्टा-कोर प्रोसेसर और 3GB रैम से लैस है. फ़ोन में 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है. यह फ़ोन 4G सपोर्ट के साथ आता है. इस फ़ोन की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो-SD कार्ड के जरिए बढ़ाया भी जा सकता है. फ़ोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. यह 3000mAh की बैटरी से लैस है. फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है.  

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] The most bizarre Nokia phone designs ever (Hindi) Video

वहीँ अगर माइक्रोमैक्स कैनवस 6 प्रो स्मार्टफ़ोन के फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 5.5-इंच की फुल HD डिस्प्ले दी गई है. फ़ोन में 2GHz हेलिओ MT6795M प्रोसेसर भी दिया गया है. फ़ोन में 4GB की रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है. फ़ोन की स्टोरेज को माइक्रो-SD कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है. यह फ़ोन 13 मेगापिक्सल के रियर और 5 मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरे से लैस है. फ़ोन में 3000mAh की बैटरी दी गई है.

इसे भी देखें: Zuk Z2 Pro स्मार्टफ़ोन अगले हफ्ते हो सकता है लॉन्च

इसे भी देखें: CREO Mark 1 स्मार्टफ़ोन भारत में लॉन्च, हर महीने अपडेट होगा ऑपरेटिंग सिस्टम

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo