108MP कैमरा, 8GB RAM वाला तोड़ू स्मार्टफोन मात्र 10 हजार में, जल्दी करें, धड़ल्ले से हो रही बुकिंग

HIGHLIGHTS

Poco X6 Neo 5G को अभी Amazon पर एक भारी भरकम डिस्काउंट मिला है।

SBI, ICICI या HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड पर 2000 रुपए का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिल सकता है।

इस फोन में 6.67-इंच एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जो 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है।

108MP कैमरा, 8GB RAM वाला तोड़ू स्मार्टफोन मात्र 10 हजार में, जल्दी करें, धड़ल्ले से हो रही बुकिंग

अगर आप बाजार में एक नया किफायती 5G स्मार्टफोन खरीदने निकले हैं, तो Poco X6 Neo 5G को अभी Amazon पर एक भारी भरकम डिस्काउंट मिला है। वैसे तो इस फोन की असली कीमत ज्यादा है, लेकिन इस समय यह ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर 11,999 रुपए की कीमत पर लिस्टेड है।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

अगर आपके पास SBI, ICICI या HDFC बैंक का क्रेडिट कार्ड है, तो आपको 2000 रुपए का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिल सकता है, जिससे हैंडसेट का फाइनल प्राइस घटकर केवल 9,999 रुपए रह जाएगा। इतना ही नहीं, अगर आप अपने पुराने फोन को एक्सचेंज करते हैं तब भी आपको 11,350 रुपए तक की छूट अलग से मिल सकती है।

यह डिस्काउंट पोको X6 नियो के 8GB रैम और 128GB वैरिएंट पर दिया जा रहा है, जबकि 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल अभी 16,990 रुपए में खरीदने के लिए उपलब्ध है, जबकि इसके साथ भी आपको 2000 रुपए का बैंक ऑफर और 16000 रुपए का एक्सचेंज ऑफर मिल सकता है।

यह भी पढ़ें: जयदीप अहलावत की पाताल लोक 2 को भी दे दी मात, सोनी लिव के इस शो ने OTT पर किया कब्ज़ा, बन गया नंबर वन

Poco X6 Neo 5G क्या ऑफर करता है?

पोको के इस फोन में एक 6.67-इंच एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जो स्मूद स्क्रॉलिंग और गेमिंग के लिए 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। इस स्क्रीन में 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस और ड्यूरेबिलिटी के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन भी है। Poco X6 Neo मीडियाटेक डायमेंसिटी 6080 चिपसेट से लैस है जिसे 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है।

फोटोग्राफी के लिए इसके ड्यूल कैमरा सेटअप में 3x सेंसर ज़ूम के साथ 108MP का प्राइमरी कैमरा और एक 2MP का सेकंडरी कैमरा मिल रहा है इसमें सेल्फ़ी के लिए एक 16MP का फ्रन्ट कैमरा है। स्मार्टफोन को पॉवर देने वाली एक 5000mAh की बैटरी है जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। वहीं 5G, ब्लूटूथ 5.3, NFC, USB-C पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक कनेक्टिविटी को बनाए रखते हैं।

क्या आपको इस कीमत पर Poco X6 Neo खरीदना चाहिए?

9,999 रुपए में पोको का यह हैंडसेट उन लोगों के लिए एक अच्छी वैल्यू ऑफर करता है जो कम बजट में एक दमदार फोन तलाश रहे हैं। दो साल के सॉफ्टवेयर अपडेट्स और 4 साल के सिक्योरिटी पैच के साथ यह आपके लिए एक प्रैक्टिकल चॉइस है।

यह भी पढ़ें: इस दिन भारत में लॉन्च हो रहा नया नवेला Nothing Phone 3a, पहले ही जान लें सबसे जरूरी डिटेल्स

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo