यह स्मार्टफ़ोन 1.1GHz क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 210 (MSM8909) प्रोसेसर और 1GB रैम से लैस है. इस स्मार्टफ़ोन में 8GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है.
रिलायंस रिटेल के लाइफ ब्रांड का नया स्मार्टफ़ोन फ़्लेम 1 बाज़ार में पेश किया गया है. कंपनी ने अपने इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 6,490 रखी है और यह लाइफ ब्रांड का चौथा स्मार्टफोन है. फ़िलहाल इस स्मार्टफ़ोन को कंपनी के ऑनलाइन स्टोर रिलायंस डिजिटल पर लिस्ट किया गया है.
Survey
✅ Thank you for completing the survey!
आपको बता दें कि, लाइफ ब्रांड के अन्य स्मार्टफोन की तरह फ़्लेम 1 स्मार्टफ़ोन में भारत में इस्तेमाल किए जा रहे 4G LTE बैंड के लिए सपोर्ट मौजूद है. यह फोन काले, लाल और सफ़ेद वेरिएंट में उपलब्ध होगा.
रिलायंस डिजिटल की लिस्टिंग के अनुसार, लाइफ फ़्लेम 1 स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 4.5-इंच की FWVGA डिस्प्ले मौजूद है, जिसका रेजोल्यूशन 480×854 पिक्सल है. यह स्मार्टफ़ोन 1.1GHz क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 210 (MSM8909) प्रोसेसर और 1GB रैम से लैस है. इस स्मार्टफ़ोन में 8GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है.
इसके साथ ही लाइफ फ़्लेम 1 स्मार्टफोन में LED फ़्लैश एक साथ 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का ही फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर आधारित फ़्लेम 1 एक डुअल-सिम फोन है लाइफ फ़्लेम 1 में फेस डिटेक्शन, ब्लिंक डिटेक्शन और स्माइल डिटेक्शन जैसे फ़ीचर दिए गए हैं. इसमें 2000mAh की बैटरी मौजूद है. इसके बारे में दावा किया गया है कि यह 8 घंटे का टॉक टाइम और 200 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देगी.
कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफ़ोन में GPRS/ एज, 3G, GPS, ब्लूटूथ, वाई-फाई और माइक्रो-USB फीचर्स मौजदू हैं. 132.6×66.2×9.3mm डाइमेंशन वाले लाइफ फ़्लेम 1 का वज़न 138 ग्राम है.
गौरतलब हो कि, कंपनी ने अब तक लाइफ ब्रांड के तीन स्मार्टफोन लाइफ अर्थ 1, वाटर 1 और वाटर 2 स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं.