लग गई लॉटरी! औंधे मुंह गिरा Samsung Galaxy A55 का दाम, एक झटके में 16 हज़ार की छूट
अमेज़न पर भले ही ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल खत्म हो चुकी हो, लेकिन स्मार्टफोन्स पर आकर्षक डील्स अभी भी जारी हैं. खास बात यह है कि कुछ पॉपुलर मॉडल्स अब भी अपने बेहद कम दामों पर उपलब्ध हैं. इसी कड़ी में सैमसंग की A-सीरीज का एक दमदार स्मार्टफोन Galaxy A55 5G भारी डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है.
Surveyअमेज़न पर यह फोन बेहद किफायती दाम पर मिल रहा है. कंपनी इस डिवाइस पर 16,000 रुपए तक की सीधी छूट दे रही है. अगर आप किसी भरोसेमंद ब्रांड का फीचर-पैक्ड फोन लेना चाहते हैं, तो यह ऑफर आपके लिए एक शानदार मौका हो सकता है. ध्यान देने वाली बात यह है कि यह एक लिमिटेड टाइम डील है, इसलिए इसे मिस न करें. चलिए इस ऑफर और फोन के फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं.
Samsung Galaxy A55 ऑफर डिटेल्स
सैमसंग ने अपनी A-सीरीज के इस प्रीमियम स्मार्टफोन को पिछले साल 39,999 रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था. हालांकि, अब आप इसे अमेज़न से सिर्फ 23,999 रुपए में खरीद सकते हैं. यानी आपको कुल 16,000 रुपए का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है. इसके अलावा, कंपनी इस डिवाइस पर आकर्षक एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है. अगर आप अपना पुराना फोन एक्सचेंज करते हैं, तो अतिरिक्त छूट भी मिल सकती है. एक्सचेंज वैल्यू आपके पुराने डिवाइस के मॉडल और उसकी कंडीशन पर निर्भर करेगी.

Samsung Galaxy A55 के फीचर्स
यह 5G स्मार्टफोन शानदार डिजाइन और दमदार परफॉर्मेंस के साथ आता है. इसमें 6.6 इंच की फुल HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है. डिवाइस में Samsung का Exynos 1480 प्रोसेसर है, जो फ़ास्ट और स्मूद परफॉर्मेंस प्रदान करता है. यह फोन 12GB तक रैम और 256GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ उपलब्ध है.
पावर बैकअप के लिए इसमें 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. कैमरा सेगमेंट की बात करें तो Galaxy A55 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 12MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 5MP का मैक्रो लेंस शामिल है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है.
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile