फोन के चक्कर में नर्क बन जाती है लड़की की जिंदगी, 1 घंटा 57 मिनट की ये साइकोलॉजिकल थ्रिलर नस-नस में भर देगी खौफ, जबरदस्त है रेटिंग

फोन के चक्कर में नर्क बन जाती है लड़की की जिंदगी, 1 घंटा 57 मिनट की ये साइकोलॉजिकल थ्रिलर नस-नस में भर देगी खौफ, जबरदस्त है रेटिंग

आज के दौर में हमारी ज़िंदगी का सबसे अहम हिस्सा हमारा स्मार्टफोन बन चुका है, जहां निजी फोटोज़, वीडियोज़, बैंक डिटेल्स और यहां तक कि हर लोकेशन तक सेव रहती है. सोचिए, अगर यही फोन किसी सीरियल किलर के हाथ लग जाए तो? इसी डरावने ख्याल पर आधारित है एक ऐसी फिल्म, जो आपको अंदर तक हिला देगी.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

साल 2023 में रिलीज़ हुई साउथ कोरियन साइकोलॉजिकल थ्रिलर ‘Unlocked’ इसी थीम पर बनी है. अपनी बेहतरीन कहानी और निर्देशन से इस फिल्म ने साउथ कोरियन फिल्म इंडस्ट्री में गहरी छाप छोड़ दी. इस फिल्म में चुन वू-ही, इम सी-वान और किम ही-वोन मुख्य भूमिकाओं में नजर आते हैं.

कहानी क्या है

फिल्म की कहानी ली ना-मी नाम की एक लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक जेली ड्रिंक बनाने वाली स्टार्टअप कंपनी के मार्केटिंग और सेल्स डिपार्टमेंट में नौकरी करती है. उसके परिवार में उसके पिता हैं, जो एक छोटा सा कैफे चलाते हैं. एक रात काम से घर लौटते वक्त ली ना-मी गलती से अपना स्मार्टफोन बस में भूल जाती है. यह फोन ओह जुन-योंग नाम के एक युवक के हाथ लगता है, जो एक वॉइस-क्लोनिंग ऐप की मदद से खुद को किसी और के रूप में पेश करता है और ली ना-मी को उसका फोन लेने के लिए बुलाता है.

यहां तक कहानी नॉर्मल लगती है, लेकिन इसके बाद जो होता है, वह झकझोर देने वाला है. अगले दिन ली ना-मी एक मोबाइल रिपेयर शॉप पर अपना फोन लेने पहुंचती है, जिसकी स्क्रीन टूटी होती है. वहीं नकाब पहने जुन-योंग फोन की स्क्रीन ठीक करवाने के बहाने उससे फोन का पासवर्ड ले लेता है और उसमें एक स्पाइवेयर इंस्टॉल कर देता है, जिससे वह फोन का क्लोन बना सके.

दिखने में मासूम लगने वाला जुन-योंग दरअसल एक सीरियल किलर है, जो इससे पहले आठ और लड़कियों को अपना शिकार बना चुका है. ली ना-मी को लगता है कि उसे उसका फोन वापस मिल गया है और सब कुछ सामान्य है, लेकिन हकीकत इससे बिल्कुल उलट है. जुन-योंग अब उसके हर कदम पर नजर रख रहा है. वह कहां जाती है, किससे मिलती है, क्या करती है, सब कुछ. अब आगे वह क्या करने वाला है यह जानने के लिए आपको ‘अनलॉक्ड’ फिल्म देखनी होगी.

कहां देखें फिल्म

फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों से काफी सराहना मिली है. Rotten Tomatoes पर इसे 82% पॉपकॉर्न मीटर रेटिंग और IMDb पर 6.4/10 की रेटिंग प्राप्त है. यह रोमांच और डर से भरपूर फिल्म Netflix पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है.

यह भी पढ़ें: 2 घंटे 50 मिनट की इस फिल्म ने हिला दिया था पूरा देश.. तगड़ी है IMDb रेटिंग, इस वीकेंड मिस न करें

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo