LG K8 स्मार्टफोन कंपनी की साइट पर लिस्ट

LG K8 स्मार्टफोन कंपनी की साइट पर लिस्ट
HIGHLIGHTS

यह स्मार्टफ़ोन 1.3GHz 64 बिट क्वाड कोर मीडियाटेक MT6735 चिपसेट, माली T720 GPU और 1.5GB की रैम से लैस है. इसमें 8GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है.

मोबाइल निर्माता कंपनी LG ने अपने नए स्मार्टफ़ोन K8 को अपनी वेबसाइट पर लिस्ट किया है. इससे पहले कंपनी ने अपनी K सीरीज के तहत LG K4, LG K7 और LG K10 स्मार्टफोंस को पेश किया है.

इसके साथ ही जानकारी दे दें कि, हंगरी की एक वेबसाइट ने भी इस स्मार्टफ़ोन के बारे में जानकारी दी है. इस वेबसाइट की लिस्टिंग में LG K8 स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में जानकारी दी गई है. इसके साथ ही उम्मीद है कि इस हैंडसेट को स्पेन के बार्सिलोना शहर में होने वाले MWC ट्रेड शो में पेश किए जा सकता है.

LG K8 4G फोन की लिस्टिंग पेज से खुलासा हुआ है कि यह एक ड्यूल-सिम फोन है जो आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलेगा. इसमें में 5-इंच की HD TFT डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल है. यह स्मार्टफ़ोन 1.3GHz 64 बिट क्वाड कोर मीडियाटेक MT6735 चिपसेट, माली T720 GPU और 1.5GB की रैम से लैस है. इसमें 8GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है.

इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में LED फ़्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. इस स्मार्टफ़ोन में 2125mAh की बैटरी मौजूद है.

कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफ़ोन में 4G LTE, वाई-फाई802.11 B/G/N, वाई-फाई डायरेक्ट, ब्लूटूथ V4.1, FM रेडियो, A-GPS और माइक्रो-USB फ़ीचर्स भी मौजूद हैं. 144.6×71.5×8.7 मिलीमीटर डाइमेंशन वाले LG K8 स्मार्टफोन का वज़न 157 ग्राम.

इसे भी देखें: 10K के अंदर आने वाले सबसे बढ़िया कैमरा फोंस…

इसे भी देखें: लेनोवो के सबसे ‘Gorgeous’ स्मार्टफ़ोन को लेकर हुआ बड़ा खुलासा

इमेज सोर्स

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo