LG G5 स्मार्टफोन भारत में जल्द होगा लॉन्च

HIGHLIGHTS

स्मार्टफ़ोन में आपको 4GB की LPDDR4 रैम दी गई है, स्मार्टफ़ोन में आपको 32GB की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 2TB तक एक्सपैंड कर सकते हैं.

LG G5 स्मार्टफोन भारत में जल्द होगा लॉन्च

मोबाइल निर्माता कंपनी LG ने हाल ही में MWC 2016 के दौरान अपना नया स्मार्टफ़ोन G5 पेश किया है. अब कंपनी ने जानकारी दी है कि LG G5 स्मार्टफ़ोन अगली तिमाही में भारत में लॉन्च किया जाएगा. इस स्मार्टफ़ोन में अब तक का सबसे बढ़िया यानी क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर मौजूद है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

अगर LG G5 स्मार्टफ़ोन के डिज़ाइन की बात करें तो इस स्मार्टफोन को एक ख़ास डिज़ाइन के साथ लॉन्च किया गया है. इस स्मार्टफ़ोन को मेटल बॉडी के साथ साथ स्लीक डिज़ाइन के साथ बाज़ार में उतारा गया है.

इसके अलावा LG G5 स्मार्टफ़ोन की सबसे ख़ास बात है कि स्मार्टफोन में स्लाइड आउट रिमूवेबल बैटरी दी गई है, जिसका मतलब है कि स्मार्टफ़ोन की बैटरी को एक स्लाइडर की तरह बाहर किया जा सकता है. इसके अलावा स्मार्टफोन में 135-डिग्री वाइड एंगल लेंस दिया गया है जिसके माध्यम से आप बढ़िया से बढ़िया फोटो ले सकते हैं.

अगर स्मार्टफ़ोन के स्पेक्स पर चर्चा करें तो स्मार्टफ़ोन में 5.3 इंच की क्वाड HD IPS क्वांटम डिस्प्ले दी गई है जिसकी पिक्सेल रेजोल्यूशन 2560×1440/ 554ppi) है. इसके अलावा स्मार्टफोन में क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर दिया गया है, जो अब तक का सबसे ख़ास प्रोसेसर कहा जा सकता है. स्मार्टफ़ोन में आपको 4GB की LPDDR4 रैम दी गई है, स्मार्टफ़ोन में आपको 32GB की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 2TB तक एक्सपैंड कर सकते हैं.

अगर स्मार्टफ़ोन में दिए गए कैमरा की बात करें तो स्मार्टफोन में 16 और 8 मेगापिक्सेल का रियर और 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो के साथ बाज़ार में उतारा गया है इसके साथ ही इसमें 2800mAh क्षमता की बड़ी बैटरी भी दी गयी है. स्मार्टफ़ोन में LTE/3G/2G सपोर्ट भी मौजूद है. इसके कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में वाई-फाई 8/02.11 a/b/g/n/ac/USB टाइप-co( 3.0 compatible) के साथ NFC, ब्लूटूथ 4.2 आदि दिया गया है. स्मार्टफ़ोन आपको सिल्वर, टाइटन, गोल्ड और पिंक रंग में आसानी से मिल जाएगा.

इसे भी देखें: रिलायंस जिओ ने लॉन्च किये अपने दो 4G सपोर्ट वाले स्मार्टफोंस, कीमत Rs. 6 हजार से शुरू

इसे भी देखें: एप्पल का आईफ़ोन 5Se 22 मार्च को होगा लॉन्च?

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo