मोबाइल वर्ल्ड कॉग्रेस 22 फरवरी से शुरू होकर 25 फरवरी तक चलेगा. 22 फरवरी से शुरू होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कॉग्रेस से एक दिन पहले 21 फरवरी को एलजी ने कॉन्फ्रेंस रखी है, जिसके लिए कंपनी द्वारा प्रेस इंवाइट भेजे जा रहे हैं.
मोबाइल निर्माता कंपनी एलजी जल्द ही बाज़ार में अपना नया स्मार्टफ़ोन G5 पेश कर सकती है. अभी तक इस स्मार्टफ़ोन के बारे में कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं. फ़िलहाल ताज़ा जानकारी के अनुसार एलजी मोबाइल वर्ल्ड कॉग्रेस से एक दिन पहले अपना नया स्मार्टफ़ोन G5 पेश कर सकती है.
Survey
✅ Thank you for completing the survey!
आपको बता दें कि, मोबाइल वर्ल्ड कॉग्रेस 22 फरवरी से शुरू होकर 25 फरवरी तक चलेगा. 22 फरवरी से शुरू होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कॉग्रेस से एक दिन पहले 21 फरवरी को एलजी ने कॉन्फ्रेंस रखी है, जिसके लिए कंपनी द्वारा प्रेस इंवाइट भेजे जा रहे हैं. हालाँकि कंपनी द्वारा भेजे गए प्रेस इंवाइट में किसी डिवाइस के बारे में जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इस इवेंट में अपने नए डिवाइस एलजी G5 को प्रदर्शित कर सकती है.
आपको जानकारी दे दें कि, एलजी ने जो मीडिया इंवाइट भेजा है उसमें एक म्यूजिक बॉक्स दिखाया गया है, इस इंवाइट पर प्ले लिखा हुआ है. इस इंवाइट को देख कर ये उम्मीद की जा रही है कि, कंपनी एमडब्ल्यूसी में म्यूजिक सर्विस से जुड़ा कोई डिवाइस या फिर फोन के लिए स्टीरियो स्पीकर का प्रदर्शन कर सकती है.
इसके साथ ही पिछले कुछ लीक्स के अनुसार एलजी G5 स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की 2K HD डिस्प्ले दी गई है, जो की कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास से कोटेड होगी. इसके साथ ही यह स्मार्टफ़ोन 1.8GHz स्नैपड्रैगन 808 के साथ कोर्टेक्स A57 चिपसेट और 3GB रैम से लैस होगा. इसमें 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद होगी, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है.
इसके अलावा इस स्मार्टफ़ोन में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद होगा.
वहीँ अगर बात करें कनेक्टिविटी की तो इस स्मार्टफ़ोन में 4G LTE, NFC, GPS और ब्लूटूथ फीचर्स मौजूद होंगे. वहीं पावर बैकअप के लिए 3,000mAh की बैटरी हो सकती है.
गौरतलब हो कि, इस स्मार्टफ़ोन में मैटल यूनिबॉडी होगी, वहीँ, एलजी के पिछले चारों जी सीरीज स्मार्टफोन में प्लास्टिक बॉडी का उपयोग किया गया था. खबरों के अनुसार उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही एलजी G5 को पेश कर सकती है.