यह स्मार्टफ़ोन 1.5GHz ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 616 प्रोसेसर और 2GB रैम से लैस है. इसमें ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 405GPU इंटिग्रेटेड है. इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए बढ़ाया भी जा सकता है.
मोबाइल निर्माता कंपनी लेनोवो ने चीन में अपना नया स्मार्टफ़ोन लेमन 3 पेश किया है. कंपनी ने चीन में पेश किए गए अपने इस स्मार्टफ़ोन की कीमत RMB 699 (लगभग Rs. 7,000) रखी है.
Survey
✅ Thank you for completing the survey!
आपको जानकारी दे दें कि, लेनोवो लेमन 3 स्मार्टफोन सिल्वर और गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध है और इसकी प्री-ऑर्डर बुकिंग कंपनी की शॉपिंग वेबसाइट से की जा सकती है.
लेनोवो लेमन 3 स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5-इंच की फुल-HD IPS डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है. इस डिस्प्ले की पिक्सल डेनसिटी 441ppi है. यह स्मार्टफ़ोन 1.5GHz ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 616 प्रोसेसर और 2GB रैम से लैस है. इसमें ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 405GPU इंटिग्रेटेड है. इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए बढ़ाया भी जा सकता है.
इसके साथ ही लेनोवो लेमन 3 स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. लेनोवो लेमन 3 एक ड्यूल-सिम ड्यूल-स्टैंडबाय 4G स्मार्टफोन है. यह एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम 5.1 लॉलीपॉप पर काम करता है.
कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफ़ोन में 4G LTE नेटवर्क, ब्लूटूथ, वाई-फाई, USB 2.0 और GPS को सपोर्ट करता है. स्मार्टफोन का डाइमेंशन 142x71x7.99mm और वज़न 142 ग्राम है. इसमें 2750mAh की बैटरी मौजूद है. कंपनी के अनुसार, 4G नेटवर्क पर 15 दिन तक का स्टैंडबाय टाइम देगी और 2G नेटवर्क पर 32 घंटे का टॉक टाइम.
चीन के बाहर अन्य मार्केट में लेनोवो लेमन 3 की उपलब्धता और कीमत के संबंध में फिलहाल कोई जानकारी नहीं उपलब्ध है.