यह स्मार्टफ़ोन 64-बिट 1.7GHz ऑक्टा-कोर मीडियाटेक MT6752 प्रोसेसर और 2GB रैम से लैस है. इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है.
मोबाइल निर्माता कंपनी लेनोवो ने अपना नया स्मार्टफ़ोन A7000 टर्बो पेश किया है. फ़िलहाल इस स्मार्टफ़ोन को कंपनी के thedostore पर लिस्ट किया गया है, जहाँ इसकी कीमत Rs. 10,999 रखी गई है. यह स्मार्टफ़ोन बुधवार से बाज़ार में सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा.
Survey
✅ Thank you for completing the survey!
लेनोवो A7000 टर्बो स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5.5-इंच की फुल-HD IPS डिस्प्ले मौजूद है, जिसका रेजोल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है. इस डिस्प्ले की पिक्सल डेंसिटी 401ppi है. यह स्मार्टफ़ोन 64-बिट 1.7GHz ऑक्टा-कोर मीडियाटेक MT6752 प्रोसेसर और 2GB रैम से लैस है. इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है.
इसके साथ ही इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. इसमें 2900mAh की बैटरी मौजूद है, कंपनी के अनुसार यह 2G नेटवर्क पर 39 घंटे तक और 3G पर 16 घंटे तक का टॉक टाइम देगी. यह 11 दिनों तक का स्टैंडबाय टाइम देगी.
कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE के अलावा स्मार्टफोन में वाई-फाई, GPS/ A-GPS, ब्लूटूथ और माइक्रो-USB फ़ीचर्स मौजूद हैं. यह एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप पर चलता है जिसके ऊपर वाइब यूआई का इस्तेमाल किया गया है. यह मैटे ब्लैक कलर में उपलब्ध होगा.