लेनोवो A7000 प्लस लॉन्च, 5.5-इंच डिस्प्ले से लैस

लेनोवो A7000 प्लस लॉन्च, 5.5-इंच डिस्प्ले से लैस
HIGHLIGHTS

लेनोवो ने अपना नया स्मार्टफ़ोन A7000 प्लस फिलिपिंस में लॉन्च किया है. इसमें 5.5-इंच की डिस्प्ले दी गई है और यह एक 4जी स्मार्टफ़ोन है.

मोबाइल फ़ोन निर्माता लेनोवो ने अपना नया स्मार्टफ़ोन A7000 प्लस लॉन्च किया है. यह स्मार्टफ़ोन लेनोवो A7000 का अपग्रेडेड वर्ज़न है. कंपनी ने इस नए फ़ोन को फिलिपिंस में लॉन्च किया है. इस स्मार्टफ़ोन को मंगलवार से ई-कॉमर्स वेबसाइट लज़ाडा से ख़रीदा जा सकता है. इस स्मार्टफ़ोन की कीमत PHP. 7,999 (Rs. 11,400 भारतीय रुपये) है.

लेनोवो A7000 स्मार्टफ़ोन को इस साल की शुरुआत में भारत में पेश किया गया था. इसकी बिक्री अप्रैल महीने में Rs. 8,999 रुपये में शुरू हुई थी. यह नया स्मार्टफ़ोन भारत में कब उपलब्ध होगा इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है. लेनोवो A7000 प्लस स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की फुल-HD डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 1080×1920 पिक्सेल है. A7000 प्लस में ओक्टा-कोर मीडियाटेक (MT6752) चिपसेट है जो 1.7GHz की स्पीड देगा. इस स्मार्टफ़ोन में 2GB की रैम दी गई है.

लेनोवो A7000 प्लस 16GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है और इसे माइक्रो-एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है. इस स्मार्टफ़ोन में 13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. यह स्मार्टफ़ोन 3000mAh की बैटरी से लैस है.

A7000 प्लस स्मार्टफ़ोन में 4जी LTE (FDD बैंड 1, 3, 7, 20 और TDD बैंड 40), वाई-फाई 802.11 b/g/n, GPS/ A-GPS, ब्लूटूथ और माइक्रो-यूएसबी के लिए सपोर्ट मौजूद है. इस डुअल-सिम स्मार्टफ़ोन के स्पीकर डॉल्बी एटमस टेक्नोलॉजी से लैस हैं. हैंडसेट का डाइमेंशन 152.6×76.2×7.99mm है और इसका वज़न 140 ग्राम है. गौरतलब हो कि, लेनोवो इंडिया ने पिछले सप्ताह ही लॉन्च के दो महीने के अंदर 5 लाख से ज्यादा K3 नोट स्मार्टफ़ोन बेचने की जानकारी दी थी.

इमेज सोर्स: 

Ashvani Kumar

Ashvani Kumar

Ashvani Kumar is Tech, Politics, and Sports lover. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo