LeEco Le 1S स्मार्टफ़ोन आज से सेल के लिए फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध

HIGHLIGHTS

फ्लिपकार्ट पर लेईको ले 1एस की खरीदारी के साथ उपभोक्ताओं को 500 रुपए के गिफ्ट वाउचर का लाभ मिलेगा. साथ ही फोन की खरीदारी के लिए यदि एक्सिस बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं तो 10 प्रतिशत का डिस्काउंट का भी लाभ उठा सकते हैं.

LeEco Le 1S स्मार्टफ़ोन आज से सेल के लिए फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध

मोबाइल निर्माता कंपनी LeEco ने हाल ही में अपना नया स्मार्टफ़ोन Le 1S भारतीय बाज़ार में पेश किया था. कंपनी ने एक साथ दो मॉडल Le 1S और Le मैक्स लॉन्च किए था. आज से Le 1S स्मार्टफ़ोन एक्सक्लूसिवली ऑनलाइन शोपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. लेकिन इस सेल में केवल वही उपभोक्ता हिस्सा ले सकते हैं जिन्होंने इसके लिए पहले रजिस्ट्रेशन किया हो.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

आपको बता दें कि, यह फोन आज दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध होगा. फ्लिपकार्ट पर Le 1S की खरीदारी के साथ उपभोक्ताओं को 500 रुपए के गिफ्ट वाउचर का लाभ मिलेगा. साथ ही फोन की खरीदारी के लिए यदि एक्सिस बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं तो 10 प्रतिशत का डिस्काउंट का भी लाभ उठा सकते हैं.

कंपनी ने अपने Le 1S स्मार्टफ़ोन के 32GB वर्जन की कीमत Rs. 10,999 रखी है. वहीँ, Le मैक्स स्मार्टफ़ोन के 64GB वर्जन की कीमत Rs. 32,999 रखी गई है. आपको बता दें कि, कंपनी ने इसके साथ ही Le मैक्स स्मार्टफ़ोन का एक प्रीमियम वर्जन भी पेश किया है. इसका नाम Le मैक्स सफायर रखा गया है. इसकी कीमत Rs. 69,999 रखी गई है.

अगर Le मैक्स स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 6.33-इंच की 2K डिस्प्ले दी गई है. इसके साथ ही यह स्मार्टफ़ोन 21 मेगापिक्सल के रियर कैमरे और 4 मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरा से लैस है. इस स्मार्टफ़ोन में कुअलकॉम स्नेपड्रैगन 810 प्रोसेसर मौजूद है.

Le 1S के बारे में बात करें तो ये स्मार्टफ़ोन महज़ 7.5mm का है, साथ ही इसमें मीडियाटेक का हेलिओ X10 चिपसेट दिया गया है जो 2.2Ghz ओक्टा-कोर CPU पर चलता है और इसके अलावा इसमें 3GB की रैम है. अगर इंटरनल स्टोरेज की बात करें तो स्मार्टफ़ोन में 32GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे आप एक्सपैंड नहीं कर सकते हैं. इसके साथ ही बता दें कि इसमें महज़ 169 ग्राम ही वजन हैं.

इसके अलावा इसमें 5.5-इंच की IPS LCD डिस्प्ले 1080p रेजोल्यूशन के साथ दी गई है. इसके साथ ही इसकी पीक ब्राइटनेस 500 निट्स जो इतनी बुरी नहीं है. इसके साथ ही अगर स्मार्टफ़ोन के बैक पर ध्यान दें तो स्मार्टफ़ोन में एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. और फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफ़ोन में 13MP का ISOCELL कैमरा सिंगल LED फ़्लैश के साथ दिया गया है और अगर फ्रंट फेसिंग कैमरा की बात करें तो स्मार्टफ़ोन में 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा 85-डिग्री वाइड एंगल के साथ दिया गया है.

इसे भी देखें: मोटोरोला मोटो X फ़ोर्स की पहली झलक

इसे भी देखें: जनवरी में लॉन्च हुए 10 सबसे शानदार स्मार्टफोंस, फीचर्स है सबसे अलग

फ्लिपकार्ट पर Rs.10999 में Letv Le 1s खरीदें

Digit NewsDesk

Digit NewsDesk

Digit News Desk writes news stories across a range of topics. Getting you news updates on the latest in the world of tech. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo