यह फ़ोन 1.3GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर और 512MB की रैम से लैस है. यह स्मार्टफ़ोन 8GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है.
मोबाइल निर्माता कंपनी लावा ने बाज़ार में अपना नया स्मार्टफ़ोन आइरिस एटम पेश किया है. फ़िलहाल इस स्मार्टफ़ोन को कंपनी ने अपनी साइट पर लिस्ट किया है. कंपनी ने अपने इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 4,249 रखी है.
Survey
✅ Thank you for completing the survey!
लावा आइरिस एटम स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 4-इंच की WVGA डिस्प्ले मौजूद है, जिसका रेजोल्यूशन 480×800 पिक्सल है. यह 1.3GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर और 512MB की रैम से लैस है. यह स्मार्टफ़ोन 8GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है.
इसके साथ ही लावा आइरिस एटम स्मार्टफोन में LED फ़्लैश वाला 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. स्मार्टफ़ोन एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम 5.1 लोलीपॉप पर काम करेगा. यह एक ड्यूल-सिम स्मार्टफ़ोन है.
कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफ़ोन में GPRS/ एज, 3G, वाई-फाई 802.11 B/G/N, ब्लूटूथ V2.0, FM रेडियो, माइक्रो-USB 2.0 औरGPS/ A-GPS शामिल हैं. इसका डाइमेंशन 125.5×63.2×9.65mm और वज़न 110 ग्राम है. इसमें 1550mAh की बैटरी भी मौजूद है. कंपनी के अनुसार, यह बैटरी 2G नेटवर्क पर 12 घंटे तक का टॉकटाइम और 3G पर 9 घंटे तक का टॉक टाइम देगी.