हाल ही में ग्लोबल और भारतीय बाज़ार में लॉन्च हुए हैं ये दमदार स्मार्टफोंस

हाल ही में ग्लोबल और भारतीय बाज़ार में लॉन्च हुए हैं ये दमदार स्मार्टफोंस
HIGHLIGHTS

Vivo, OnePlus और realme के ये फोंस हुए हैं लॉन्च

Infinix ने भी बाज़ार में उतारा है नया बजट फोन

OnePlus Nord 2T और OnePlus Ace Racing Edition को किया जा चुका है लॉन्च

मई में कई स्मार्टफोन भारतीय बाज़ार और ग्लोबल बाज़ार में लॉन्च हो गए हैं। हाल ही में ऐसे बहुत्त से स्मार्टफोंस बाज़ार में आए हैं जिसमें Vivo, OnePlus आदि के स्मार्टफोंस शामिल हैं। चलिए जानते हैं इन स्मार्टफोंस के बारे में…

यह भी पढ़ें: Flipkart पर शुरू हो गई है इलेक्ट्रॉनिक्स सेल, भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहे हैं Xiaomi, Vivo के ये फोन

Vivo Y01

vivo y01

Vivo Y01 स्मार्टफोन में आपको एक 6.51-इंच की HD+ LCD स्क्रीन मिल रही है, जो वाटरड्रॉप नॉच के साथ आपको मिल रही है। इतना ही नहीं इस फोन के फ्रन्ट पर आपको एक 5MP का फ्रन्ट कैमरा भी मिल रहा है। इस फोन में आपको एक 8MP का रीयर कैमरा भी मिल रहा है। इतना ही नहीं, इस फोन में आपको एक MediaTek Helio P35 प्रोसेसर मिल रहा है।

OnePlus Ace Racing Edition

oneplus ace racing edition

OnePlus के इस फोन में 6.59 इंच की FHD+ IPS LCD डिस्प्ले दी गई है जिसकी रिफ्रेश रेट 120Hz, टच सैंपलिंग रेट 240Hz, ब्राइटनेस 600 निट्स होगी। डिस्प्ले के लेफ्ट कोर्नर पर 16MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा।  

फोन के बैक पर 64MP का प्राइमरी कैमरा मिल रहा है जिसके साथ 8MP अल्ट्रा-वाइड और 2MP मैक्रो कैमरा मिल रहा है। फोन के बैक कैमरा से 30fps पर 4K रिकॉर्डिंग की जा सकती है।

Realme Narzo 50 5G

realme Narzo 50 5g

Realme Narzo 50 में 6.6 इंच की 90Hz LCD डिस्प्ले मिल रही है जिसकी टच सैंपलिंग रेट 600 निट्स है और इसे FHD+ रेजोल्यूशन दिया गया है। डिवाइस में 6.4 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिल रही है जो 360Hz टच सैंपलिंग रेट और 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है।  

यह भी पढ़ें: प्रीमियम टैबलेट्स के साथ आई Samsung Tab S8 सीरीज़-काम और खेल को करें रीइमेजिन

Narzo 50 Pro 5G मीडियाटेक डिमेन्सिटी 920 SoC द्वारा संचालित है और Narzo 50 मीडियाटेक डिमेन्सिटी 810 चिपसेट द्वारा संचालित होगा। 

OnePlus Nord 2T

oneplus nord 2t

OnePlus Nord 2T में 6.43-इंच FHD+ 90Hz पैनल के साथ लेफ्ट-ओरिएंटेड होल है। उस कटआउट के अंदर 32MP का सेंसर भी आपको नजर आ जाने वाला है। कैमरा सेटअप की चर्चा करते हुए आपको जानकारी दे देते है कि फोन में 50MP का प्राइमरी शूटर, 8MP का 120˚ अल्ट्रावाइड स्नैपर और 2MP का डेप्थ-सेंसिंग यूनिट है।

यह भी पढ़ें: BSNL नहीं है Jio, Airtel या Vi से पीछे, दो रिचार्ज प्लान के साथ दे रहा है फ्री OTT बेनिफ़िट

Infinix Note 12

infinix note 12

Infinix Note 12 series को 20 मई को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। Infinix Note 12 में 6.7 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले मिल रही है और फोन मीडियाटेक हीलियो G88 प्रॉसेसर द्वारा संचालित है। फोन में 5000mAh की बैटरी मिल रही है। डिवाइस में 50MP ट्रिपल रियर कैमरा मिल रहा है जिसके फ्रंट पर 16MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo