खुशखबरी! आ रहा है iQOO का सस्ता स्मार्टफोन, 6000mAh बैटरी को कंपनी ने किया हाइलाइट, देखें बाकी डिटेल्स

HIGHLIGHTS

अप्रैल में iQOO Z10 और Z10x हुए थे लॉन्च

iQOO Z10 सीरीज को अब कंपनी दे रही विस्तार

iQOO Z10 Lite 5G 18 जून को इंडिया में लॉन्च होगा

फोन में होगी 6000mAh की बड़ी बैटरी

खुशखबरी! आ रहा है iQOO का सस्ता स्मार्टफोन, 6000mAh बैटरी को कंपनी ने किया हाइलाइट, देखें बाकी डिटेल्स

iQOO फैन्स के लिए खुशखबरी है. अप्रैल में iQOO Z10 और Z10x लॉन्च करने के बाद कंपनी अब अपना नया फोन लॉन्च करने जा रहा है. iQOO अपनी Z10 सीरीज को और बड़ा करने जा रहा है. कंपनी का नया फोन iQOO Z10 Lite 5G 18 जून को इंडिया में लॉन्च होगा.

10 हजार से कम में होगा लॉन्च

कंपनी ने ऑफिशियल टीजर रिलीज किया है. जिसमें कहा गया है कि आने वाला Z10 Lite 5G 10,000 रुपये से कम प्राइस सेगमेंट में सबसे बड़ी 6000mAh बैटरी के साथ आएगा. इसके अलावा, टीजर से पता चलता है कि यह डिवाइस डुअल रियर कैमरा सेटअप और Snapdragon चिपसेट के साथ आएगा.

आपको बता दें कि स्टैंडर्ड iQOO Z10 में Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट है. जबकि Z10x में MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर है. iQOO India ने X (पहले Twitter) पर एक टीजर शेयर किया है. इसमें कन्फर्म किया गया है कि iQOO Z10 Lite 5G 18 जून को इंडिया में ऑफिशियली लॉन्च होगा.

टीजर इमेज में फोन ब्लू कलर ऑप्शन में दिख रहा है. लेकिन, हमें उम्मीद है कि लॉन्च के वक्त और भी कलर वैरिएंट्स देखने को मिलेंगे. खास बात यह है कि पोस्ट में Snapdragon India और Amazon India के X अकाउंट्स को टैग किया गया है. इससे पता चलता है कि फोन में Snapdragon चिपसेट होगा और इसे Amazon से खरीदा जा सकेगा.

ये हो सकते हैं संभावित फीचर्स

इसके अलावा, iQOO Z10 Lite 5G की कोई और ऑफिशियल डिटेल्स अभी सामने नहीं आई हैं. जब बात एक्सपेक्टेशन्स की आती है, तो iQOO Z10 Lite 5G में 6.5 से 6.7-इंच IPS LCD डिस्प्ले होने की उम्मीद है, जो HD+ रेजोल्यूशन और शायद 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा. इसका प्रीडीसेसर, Z9 Lite, 6.56-इंच IPS LCD डिस्प्ले के साथ आया था, जिसमें HD+ रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट था.

इसमें Snapdragon प्रोसेसर होगा. शायद Snapdragon 4 Gen 2 चिप हो सकता है. यह बजट चिपसेट पहले ही Redmi 14C 5G और Poco M7 5G जैसे फोन्स में दिख चुका है. Z9 Lite में Dimensity 6300 SoC था. iQOO ने पहले ही कन्फर्म कर दिया है कि Z10 Lite 5G की बैटरी कैपेसिटी 6000mAh होगी, जो Z9 Lite की 5000mAh बैटरी से काफी अपग्रेड है. लेकिन, चार्जिंग स्पीड पिछले साल के मॉडल जैसी ही रहने की उम्मीद है, यानी 15W, और बॉक्स में चार्जर शामिल होगा.

सॉफ्टवेयर की बात करें तो फोन Funtouch OS 15 के साथ आएगा, जो Android 15 पर बेस्ड होगा. कैमरा डिपार्टमेंट में हमें बड़े अपग्रेड्स की उम्मीद नहीं है. iQOO Z10 Lite 5G में शायद Z9 Lite जैसा ही कैमरा सेटअप होगा, यानी 50-मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 8-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा.

प्राइसिंग की बात करें, तो iQOO Z10 Lite 5G की शुरुआती कीमत 9,999 रुपये होने की उम्मीद है, जो इसे 10,000 रुपये से कम सेगमेंट में लाता है. फोन शायद 4GB और 6GB RAM ऑप्शन्स के साथ आएगा और बेस स्टोरेज 128GB होगा जैसा कि इसके प्रीडीसेसर में था. iQOO Z10 Lite 5G की पूरी डिटेल्स 18 जून को पता चलेंगी.

यह भी पढ़ें: 30 दिन तक धकाधक चलेगा सिम, साथ में डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग, कीमत केवल 147 रुपये से शुरू

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo