iQOO Neo 8 को दी जाएगी इस तरह की बैटरी, अब तक मिली ये जानकारी

iQOO Neo 8 को दी जाएगी इस तरह की बैटरी, अब तक मिली ये जानकारी
HIGHLIGHTS

iQOO Neo 8 series को लेकर नई खबरें आ रही हैं सामने

iQOO Neo 8 को प्लास्टिक फ्रेम के बजाए मेटल फ्रेम दिया जाएगा

iQOO Neo 8 Pro क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर के साथ आएगा

टिप्स्टर Digital Chat Station के मुताबिक, Vivo का सब-ब्रांड iQOO एक नए स्मार्टफोन को लाने की तैयारी कर रहा है जो हाई-सिलिकॉन बैटरी के साथ आएगा और इसकी बैटरी क्षमता 5000mAh होगी और इसे 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा। नया डिवाइस कंपनी की iQOO Neo 8 series के तहत लॉन्च हो सकता है और इसे मई में पेश किया जा सकता है। 

इसे भी देखें: Flipkart के भारी डिस्काउंट के बाद इतना सस्ता मिल रहा है Apple AirPods Pro

Xiaomi 13 में भी दी गई है इसी तरह की बैटरी 

स्मार्टफोन इंडस्ट्री में हाई-सिलिकॉन बैटरी का उपयोग कोई नई बात नहीं है। पिछले साल, Xiaomi का फ्लैगशिप Xiaomi 13 भी इसी तरह की बैटरी के साथ आया था जिससे एनर्जी डेंसिटी को बेहतर बनाया जा स्के और वज़न कम किया जा सके। Xiaomi के CEO Lei Jun ने खुलासा किया था कि उन्होंने हाई-सिलिकॉन नेगटिव एलेक्ट्रोड्स और MCP पैकिजिंग तकनीक का इस्तेमाल किया है जिससे 4500mAh की बैटरी कैपेसिटी पाई जा सके। 

iQOO

iQOO Neo 8 का डिजाइन और स्पेसिफिकेशंस 

इसके अलावा, iQOO Neo 8 को प्लास्टिक फ्रेम के बजाए मेटल फ्रेम दिया जाएगा जो ड्यूरेबिलिटी और डिजाइन को बेहतर बनाएगा। टिप्स्टर की मानें तो iQOO Neo 8 सीरीज में एक स्टैन्डर्ड वर्जन और प्रो मॉडल को जोड़ा जाएगा। iQOO Neo 8 Pro क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर के साथ आएगा जबकि रेगुलर मॉडल को मीडियाटेक डायमेंसिटी 9200+ चिप का साथ दिया जाएगा। 

इसे भी देखें: 29 मार्च को भारत में लॉन्च होगा Moto G13, 10-12 हजार में आने वाले फोंस को देगा टक्कर

Neo 8 series में 16GB रैम और 256GB इन्टर्नल स्टॉरिज मिलेगा। इसके अलावा, सीरीज में  1.5K डिस्प्ले मिलेगी। डिस्प्ले को हाई-फ्रीकवेंसी PWM डिमिंग सपोर्ट दिया जाएगा। हालांकि, डिस्प्ले साइज़ की अधिक जानकारी अभी सामने नहीं है। अगर विवो के पुराने फोंस की बात करें तो इसे 6.78 इंच AMOLED पैनल दिया जा सकता है। 

जहां तक कैमरा की बात है, iQOO Neo 8 में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। वहीं Neo 8 Pro प्रो में 1/1.5 इंच का कैमरा सेन्सर मिलेगा लेकिन अभी अन्य सेन्सर की जानकारी पता नहीं चली है। 

iQOO Neo 8 को पहले चीन में किया जाएगा। उम्मीद है कि डिवाइस को ग्लोबली भी लॉन्च किया जाएगा लेकिन अभी तक अधिक जानकारी सामने नहीं आई है।

इसे भी देखें: Nothing Ear (2) Vs Nothing Ear (1) के 3 सबसे खास फीचर्स की तुलना में कौन जीतेगा बैटल?

वाया

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo