मिड-रेंज फोंस की लिस्ट में एक तगड़ा फोन बन कर सामने आया है iQOO का नया फोन, देखें कीमत और स्पेक्स

मिड-रेंज फोंस की लिस्ट में एक तगड़ा फोन बन कर सामने आया है iQOO का नया फोन, देखें कीमत और स्पेक्स
HIGHLIGHTS

iQOO Neo 6 की शुरुआती कीमत है Rs 29,999

स्नैपड्रैगन 800 चिपसेट द्वारा संचालित है Neo 6

Neo 6 को दिया गया है 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट

iQOO ने भारत में अपना नया फोन Neo 6 लॉन्च कर दिया है। डिवाइस Neo सीरीज़ का पहला फोन है जिसे भारत में लाया गया है। iQOO ने चीन में अपना Neo 6 SE भी लॉन्च कर दिया है। हालांकि, अभी इस डिवाइस के भारतीय लॉन्च को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। 

यह भी पढ़ें: Rs 44,444 में Amazon पर मिल रहा है Google Pixel 6, क्या खरीदना होगा सही फैसला…?

लेटेस्ट स्मार्टफोन भारत में कई दिलचस्प फीचर्स के साथ आया है। iQOO अपने गेमिंग एक्सपीरियन्स की बदौलत देश में काफी लोकप्रिय है। डिवाइस स्नैपड्रैगन 800 चिपसेट द्वारा संचालित है जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है और इसे हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले का साथ दिया गया है। 

iQOO Neo 6 की भारतीय कीमत (iQOO Neo 6 Indian Price)

iQOO Neo 6 के 8GB + 128GB वेरिएंट को Rs 29,999 में पेश किया गया है जबकि 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत Rs 33,999 रखी गई है। 

iqoo neo 6

iQOO Neo 6 स्पेक्स (iQOO Neo 6 Specs)

iQOO Neo 6 को भारत में लॉन्च कर दिया है जो एक नए प्रीमियम मिड-रेंज के तौर पर आया है। यह कंपनी की ओर से पहला Neo ब्रांडेड फोन है और इसे चीन में हाल ही में iQOO Neo 6 SE के नाम से पेश किया गया है। डिवाइस में डिस्प्ले के सेंटर पर पंच-होल कटआउट दिया गया है जिसमें सेल्फी कैमरा मौजूद है। स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेन्सर, ट्रिपल रियर कैमरा और लिकुइड कूलिंग सपोर्ट मिल रहा है। फोन को डार्क नोवा और साइबर रेज कलर विकल्पों में पेश किया जाएगा। इसके अलावा, फोन OIS, 80W फास्ट चार्जिंग और लेटेस्ट Android 12 OS सपोर्ट के साथ आएगा। फोन 12 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज हो सकता है और 32 मिनट में फुल चार्ज हो सकता है।

यह भी पढ़ें: अब रात में भी दें ड्राइविंग टेस्ट और मिनटों में प्राप्त करें Driving License, देखें क्या है प्रोसेस

फोन में 6.62 इंच की डिस्प्ले मिल रही है जिसकी रिफ्रेश रेट 120Hz है और डिवाइस में 4700mAh की बैटरी मिल रही है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट द्वारा संचालित है। फोन में 64MP प्राइमरी कैमरा और 16MP सेल्फी कैमरा मिल रहा है। 

iQOO Neo 6 में 4,700mAh की बैटरी मिल रही है और इसे 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा रहा है। फोन को लिकुइड कूलिंग सिस्टम, स्टीरियो स्पीकर, Hi-Fi ऑडियो, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेन्सर और X-एक्सिस लीनियर वाइब्रेशन मोटर दिया गया हैफोन का मेजरमेंट 163×76.16×8.54mm और वज़न 190 ग्राम है। 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo