iQOO Neo 10R की इंडिया लॉन्चिंग जल्द, लॉन्च से पहले देख डालें संभावित प्राइस और फीचर
iQOO Neo 10R स्मार्टफोन को भारत में फरवरी में लॉन्च किया जाने वाला है।
इस फोन को लेकर ऐसा माना जा रहा है कि इसे इंडिया में Motorola Edge 50 Pro और POCO X7 Pro के प्रतिद्वंदी के तौर पर लॉन्च किया जाने वाला है।
ऐसा भी माना जा रहा है कि iQOO के इस फोन में स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 प्रोसेसर मिलने वाला है।
iQOO ने अपने फ्लैगशिप iQOO 13 के अभी हाल ही में लॉन्च किया था, अब कंपनी अपने एक किफायती फोन को भी लॉन्च करने की योजना बना रही है, असल में यह फोन किफायती होने के साथ साथ दमदार परफॉरमेंस से भी लैस ही सकता है। इस फोन को कंपनी iQOO Neo 10R के तौर पर लॉन्च कर सकती है। यह स्मार्टफोन iQOO Neo 10 सीरीज का हिस्सा होने वाला है, जिसमें Neo 10 और Neo 10 Pro जैसे फोन भी शामिल हैं। ये सभी फोन iQOO Neo 9 सीरीज का अपग्रेडेड वर्जन हैं।
Surveyप्राइस को देखते हैं तो ऐसा माना जा रहा है कि iQOO Neo 10R को 30,000 रुपये के अंदर के सेगमेंट में लॉन्च किया जा सकता है। ऐसा होता है तो यह फोन Motorola Edge 50 Pro के साथ साथ POCO X7 Pro को भी टक्कर देने वाला है।
यह भी पढ़ें: Tecno ने भारत में उतारा कंपनी का नया नवेला फोन, खरीदने से पहले ये 5 ऑल्टरनेटिव भी देख लें
टिप्स्टर पारस गूगलानी (@passionategeekz) ने अपने X अकाउंट पर जानकारी दी है कि iQOO Neo 10R 5G भारत में फरवरी में लॉन्च किया जा सकता है। इस पोस्ट में यह भी बताया कि यह स्मार्टफोन दो आकर्षक कलर ऑप्शन में आ सकता है — ब्लू व्हाइट स्लाइस और लूनर टाइटेनियम। हालांकि, कीमत की पुष्टि अभी बाकी है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इस फोन को Motorola Edge 50 Pro और Poco X7 Pro जैसे फोन्स की प्रतिस्पर्धा में उतारा जाने वाला है।
Xclusive: IQOO NEO 10R 5G (India)
— Paras Guglani (@passionategeekz) January 20, 2025
I2221
6.78" AMOLED 144hz
8s Gen 3
8GB+256GB, 12GB+256GB
50MP Sony LYT-600, 8MP wide, 16MP front
6400 mAh / 80W
Blue white Slice, Lunar Titanium
Under 30K
Feb 2025#IQOO #IQOONeo10R #IQQNEO10R5G
iQOO Neo 10R के संभावित स्पेसिफिकेशन
इस फोन में 6.78-इंच का AMOLED डिस्प्ले 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ हो सकता है। परफॉरमेंस की बात करें तो इसमें Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट भी हो सकता है। इसके साथ फोन में 8GB+256GB और 12GB+256GB के दो वेरिएंट होने वाले हैं।
इस फोन में एक 50MP Sony LYT-600 प्राइमरी सेंसर और 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस होने वाला है, ऐसा करके फोन को एक डुअल कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया जाने वाला है। फोन में एक 16MP सेल्फी कैमरा होने वाला है। iQOO के इस फोन में एक 6,400mAh की बैटरी 80W चार्जिंग सपोर्ट के साथ शामिल की जा सकती है।
हालांकि कंपनी ने अभी तक iQOO के इस फोन को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इसका मतलब है कि इसकी लॉन्च देत से लेकर इसकी अन्य डिटेल्स को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है। हालांकि, ऐसा भी माना जा रहा है कि इसमें स्पेक्स जो लीक आदि में सामने आए हैं, उन्हें ही शामिल किया जा सकता है?
यह भी पढ़ें: 7000mAh की बैटरी वाला Realme Phone जल्द हो सकता है लॉन्च, इंटरनेट पर आई बड़ी जानकारी
नोट: फीचर्ड इमेज काल्पनिक है!
Ashwani Kumar
Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life. View Full Profile