7000mAh की जम्बो बैटरी के साथ iQOO Neo 10 हुआ भारत में लॉन्च, फीचर्स एक से बढ़कर एक, देखें कितना है दाम

HIGHLIGHTS

iQOO ने भारत में अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन iQOO Neo 10 लॉन्च कर दिया है।

इसमें मिलने वाली लंबी बैटरी लाइफ और हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले इसे खास बनाती है।

फोन में लेटेस्ट Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर दिया गया है।

7000mAh की जम्बो बैटरी के साथ iQOO Neo 10 हुआ भारत में लॉन्च, फीचर्स एक से बढ़कर एक, देखें कितना है दाम

iQOO ने भारत में अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन iQOO Neo 10 लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन न केवल दमदार परफॉर्मेंस के लिए जाना जाएगा, बल्कि इसमें मिलने वाली लंबी बैटरी लाइफ और हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले भी इसे खास बनाती है। यह डिवाइस चार मेमोरी वैरिएंट्स में आया है। इसमें 7000mAh की जम्बो बैटरी और लेटेस्ट स्नैपड्रैगन मोबाइल प्लेटफॉर्म प्रोसेसर दिया गया है। आइए इस फोन के सभी प्रमुख फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स जानते हैं, और साथ ही इसकी भारत में कीमत भी देखेंगे।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

iQOO Neo 10 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

iQOO Neo 10 में 6.78 इंच का बड़ा AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 2800×1260 पिक्सल के 1.5K रेजोल्यूशन के साथ आता है। इसकी ब्राइटनेस 5500 निट्स तक जाती है, जिससे तेज धूप में भी स्क्रीन साफ दिखाई देती है। गेमिंग के लिए इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट है। इसे Schott Xensation Up ग्लास प्रोटेक्शन से सुरक्षित किया गया है।

फोन में लेटेस्ट Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर दिया गया है। यह प्रोसेसर Adreno 825 GPU के साथ आता है, जिससे गेमिंग और मल्टीटास्किंग स्मूद होती है। फोन में Android 15 पर आधारित Funtouch OS 15 दिया गया है। यह 4 वैरिएंट्स – 8GB+128GB, 8GB+256GB, 12GB+256GB, और 16GB+512GB में उपलब्ध है। इसके अलावा, वर्चुअल रैम के ज़रिए आप इसे एक्सपैंड भी कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: ना स्प्लीट और ना ही विंडो! घर ले आयें ये वाले पोर्टेबल एसी, खत्म हो जाएगा ड्रिलिंग और दीवार में तोड़फोड़ का झंझट

फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का Sony IMX882 मेन कैमरा और 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस शामिल है। इसमें OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन) भी मिलता है। फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। iQOO Neo 10 की सबसे बड़ी खासियत इसकी 7000mAh की बड़ी बैटरी है, जो दिनभर का बैकअप देने में सक्षम है। इसके साथ आता है 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, जिससे फोन कुछ ही मिनटों में चार्ज हो सकता है।

फोन में Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4, NFC, और USB टाइप-C जैसे लेटेस्ट कनेक्टिविटी ऑप्शन्स मिलते हैं। इसमें IP65 रेटिंग भी शामिल है, जिससे यह पानी और धूल से कुछ हद तक सुरक्षित रहता है।

iQOO Neo 10 की कीमत और उपलब्धता

स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 8GB + 128GB वैरिएंट के लिए 31,999 रुपए रखी गई है। इसके अलावा 8GB/256GB वैरिएंट को 33,999 रुपए में और 12GB/256GB को 35,999 रुपए में पेश किया गया है। आखिर में सबसे हाई-एंड मॉडल 16GB/512GB भारत में 40,999 रुपए में आया है।

लॉन्च ऑफर के तहत ग्राहकों को 2000 रुपए का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट मिल सकता है जिससे फोन की शुरुआती कीमत घटकर 29,999 रुपए हो जाएगी। इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर्स में आपको नॉन-विवो/आईकू डिवाइसेज पर 2000 रुपए तक का और विवो/आईकू डिवाइसेज पर 4000 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस भी मिलेगा।

स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग आज दोपहर 1 बजे से शुरू हो रही है। प्री-बुक करने पर आपको फ्री iQOO TWS 1e भी साथ में मिलेंगे। इस फोन को अमेज़न और कंपनी की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। प्री-बुक यूजर्स के लिए इसकी सेल 2 जून से और बाकी सभी यूजर्स के लिए 3 जून दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।

यह भी पढ़ें: The Great Indian Kapil Show Season 3 के साथ एक बार फिर हंसी का गुब्बारा और नए ट्विस्ट लेकर आ रही कपिल शर्मा की गैंग! जानें कब से देख पाएंगे

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo