iQOO 15 Ultra जल्द देने वाला है दस्तक, लॉन्च से पहले डिस्प्ले, बैटरी, कैमरा और अन्य फीचर्स लीक, जानें सबकुछ

iQOO 15 Ultra जल्द देने वाला है दस्तक, लॉन्च से पहले डिस्प्ले, बैटरी, कैमरा और अन्य फीचर्स लीक, जानें सबकुछ

iQOO इस साल अपने फ्लैगशिप नंबर सीरीज़ में एक नया और अलग एक्सपेरिमेंट करने जा रहा है। कंपनी पहली बार “Ultra” मॉडल को पेश करने की तैयारी में है और आने वाला iQOO 15 Ultra लॉन्च से पहले ही रेगुलेटरी प्लेटफॉर्म पर नजर आ चुका है। हाल ही में यह फोन चीन की 3C सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया, जहां इसके 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट की पुष्टि हुई है। आमतौर पर 3C लिस्टिंग में सीमित जानकारी मिलती है, लेकिन इतनी बड़ी चार्जिंग क्षमता यह संकेत देती है कि डिवाइस का आधिकारिक लॉन्च अब ज्यादा दूर नहीं है।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

iQOO 15 Ultra के संभावित स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

इसी बीच, मशहूर टिप्स्टर Digital Chat Station ने Weibo पर iQOO 15 Ultra के संभावित स्पेसिफिकेशंस साझा किए हैं। लीक के अनुसार, इस स्मार्टफोन में 6.85 इंच की बड़ी Samsung M14 डिस्प्ले मिलेगी, जो 2K रेजोल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगी। खास बात यह है कि यह एक फ्लैट, स्ट्रेट स्क्रीन होगी, न कि कर्व्ड, जिससे टच एक्युरेसी बेहतर रहने की उम्मीद है, खासकर उन यूज़र्स के लिए जो मोबाइल गेमिंग का शौक रखते हैं।

परफॉर्मेंस की बात करें तो iQOO 15 Ultra में क्वालकॉम का अगली पीढ़ी का स्नैपड्रैगन 8 इलीट जेन 5 प्रोसेसर दिए जाने की जानकारी है। इसके साथ ही कंपनी अपना इन-हाउस Q3 गेमिंग चिप भी शामिल कर सकती है, जो गेमिंग के दौरान फ्रेम रेट मैनेजमेंट और पावर एफिशिएंसी को बेहतर बनाने में मदद करेगा।

कैमरा सेटअप को लेकर लीक में बताया गया है कि फोन में 50MP का Sony IMX882 पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा होगा, जो 3x ऑप्टिकल ज़ूम सपोर्ट करेगा। यह कैमरा सेटअप का सिर्फ एक हिस्सा है और बाकी सेंसर्स से जुड़ी जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है।

बैटरी सेगमेंट में भी यह फोन काफी दमदार नजर आता है। रिपोर्ट के मुताबिक, iQOO 15 Ultra में 7,000mAh या उससे भी बड़ी बैटरी दी जा सकती है, जो फ्लैगशिप कैटेगरी में बेहद बड़ी मानी जाती है। इसके साथ 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के अलावा वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिलने की बात कही गई है।

इसके अलावा, फोन में कुछ खास हार्डवेयर फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं। लीक के अनुसार, इसमें एक इन-बिल्ट एक्टिव कूलिंग फैन होगा, जैसा कि आमतौर पर डेडिकेटेड गेमिंग स्मार्टफोन्स में देखने को मिलता है। साथ ही, गेमिंग अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए फिजिकल शोल्डर बटन भी दिए जा सकते हैं, जिनका इस्तेमाल शूटिंग या एमिंग जैसे कंट्रोल्स के लिए किया जा सकेगा।

यह भी पढ़ें: Weekend Must Watch: OTT पर धाक जमाकर बैठी हैं साउथ की ये 5 फिल्में, हर एक में मिलेगा रोमांच का ओवरडोज़

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉपी एडिटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और ओटीटी शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo