Flipkart’s End of Season Sale में iPhone 12, iPhone 13 और iPhone SE 3 पर मिल रहा धमाका ऑफर

Flipkart’s End of Season Sale में iPhone 12, iPhone 13 और iPhone SE 3 पर मिल रहा धमाका ऑफर
HIGHLIGHTS

Flipkart’s End of Season Sale में iPhone 12, iPhone 13 और iPhone SE 3 पर मिल रहा धमाका ऑफर।

इस सेल के दौरान आपको कई iPhones पर कीमत में कटौती भी देखने को मिलेगी।

यहाँ आपको बता देते है कि सेल के दौरान आपको Axis Bank Card पर डिस्काउंट दिया जा रहा है, साथ ही आपको 15,500 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।

फ्लिपकार्ट की एंड-ऑफ-सीज़न सेल (Flipkart’s End of Season Sale) में फैशन और इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्टस जैसे मोबाइल फोन बेहद ही बेहतरीन डिस्काउंट के साथ उपलब्ध हैं। सेल के कुछ अधिक लोकप्रिय मॉडल Apple के iPhones हैं। IPhone 13, iPhone 12, और iPhone SE 3 कुछ ऐसे लेटेस्ट मॉडल हैं जो 15,500 तक की रियायती कीमत पर उपलब्ध हैं यदि आप उन्हें अपने पुराने मोबाइल के बदले एक्सचेंज में लेते हैं। 

यह भी पढ़ें: Moto G82 5G की पहली सेल आज हो रही है शुरू, SBI कार्ड यूजर्स के लिए है खास डिस्काउंट

फ्लिपकार्ट iPhone 12 और iPhone 13 पर 12,000 रुपये तक की छूट के साथ 10-16% की छूट दे रहा है। IPhone 12 की अब 64GB वैरिएंट की कीमत 53,999 रुपये, 128GB वैरिएंट के लिए 58,999 रुपये और 256GB वैरिएंट के लिए 68,999 रुपये है। इसकी तुलना में, iPhone 13 की कीमत 128GB वैरिएंट के लिए 69,999 रुपये और 256GB वैरिएंट के लिए 79,999 रुपये है, जिसमें 9900 रुपये की छूट है। इन छूटों के बाद भी इस्तेमाल किया गया मोबाइल ट्रेड-इन अभी भी उपलब्ध है, जो केवल कीमत को कम करने के लिए लागू है, हालांकि इसके लिए आपको अपने पुराने iPhone को एक्सचेंज में देना होगा। 

यह भी पढ़ें: जून की गर्मी में बढ़ गई है नए रेफ्रिजरेटर की ज़रूरत, देखें कुछ बढ़िया ऑप्शन

अन्य iPhone Models पर डिस्काउंट! 

न केवल iPhone 12 और 13 एक रियायती मूल्य पर मौजूद हैं, बल्कि अन्य iPhone मॉडल भी कम कीमत पर उपलब्ध हैं। फ्लिपकार्ट द्वारा iPhone SE 3, iPhone 13 Mini, iPhone 11 और iPhone SE 2020 को भी रियायती मूल्य पर लिस्टेड किया गया है। iPhone SE 2020 की वास्तविक कीमत और डील प्राइस के बीच लगभग 15,000 रुपये के अंतर के साथ सबसे अधिक कट-प्राइस है। अन्य मॉडलों में इतनी महत्वपूर्ण कटौती नहीं है, लेकिन फिर भी, वे आपके पुराने फोन के साथ 12,500 रुपये तक के ट्रेड-इन के लिए भी लागू हैं।

यह भी पढ़ें: मिड-जुलाई में लॉन्च हो सकती है Vivo की V25 सीरीज़, कीमत होगी 30-40 हज़ार के बीच

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo