इस इवेंट में कंपनी द्वारा 4 इंच वाले आईफोन 5SE और आईपैड एयर 3 को पेश किया जाएगा. अमेरिका की यह कंपनी इस इवेंट में एप्पल वॉच के नए मॉडल और बैंड भी पेश करेगी.
मोबाइल डिवाइस कंपनी एप्पल 15 मार्च को एक इवेंट का आयोजन करने जा रही है और उम्मीद है कि कंपनी अपने इस इवेंट में अपने नए डिवाइसेस को पेश करे. उम्मीद है कि इस इवेंट में कंपनी आईफ़ोन 5SE, आईपैड एयर 3 और एप्पल वॉच को पेश कर सकती है.
Survey
✅ Thank you for completing the survey!
आपको बता दें कि, कई मीडिया रिपोर्ट्स में इस बारे में जानकारी दी गई है. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस इवेंट में कंपनी द्वारा 4 इंच वाले आईफोन 5SE और आईपैड एयर 3 को पेश किया जाएगा. अमेरिका की यह कंपनी इस इवेंट में एप्पल वॉच के नए मॉडल और बैंड भी पेश करेगी.
इस संबंध में 9to5Mac ने भी एक रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट के अनुसार, आम यूज़र एप्पल के 4-इंच वाले आईफोन से मार्च में रूबरू होंगे. इसे आईफोन 5SE के नाम से जाना जाएगा. इस दौरान कंपनी के लोकप्रिय आईपैड एयर 2 का अपग्रेड आईपैड एयर 3 को भी लॉन्च किया जाएगा. इसके साथ ही ऐसा ही कुछ दावा बज़फीड न्यूज द्वारा भी किया गया है.
इससे पहले सामने आई एक पुरानी रिपोर्ट में जानकारी दी गई थी कि, आईफोन 5SE स्मार्टफ़ोन A9 प्रोसेसर और M9 कोप्रोसेसर से लैस होगा. इसके साथ ही इस 4-इंच वाले आईफ़ोन में सीरी फ़ीचर भी मौजूद होगा. अन्य फ़ीचर में 16GB या 64GB की इनबिल्ट स्टोरेज, 8 मेगापिक्सल का आईसाइट कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा शामिल हैं.
वहीँ अगर एप्पल आईपैड एयर 3 के बारे में बात करें तो इसमें 4K रेजोल्यूशन डिस्प्ले और 4GB रैम के साथ आएगा. इसके अलावा 3D टच फ़ीचर होने की भी जानकारी सामने आई है. एप्पल की योजना इस इवेंट में एप्पल वॉच के नए मॉडल पेश करने की भी है.