मोबाइल निर्माता कंपनी इंटेक्स के दो नए स्मार्टफ़ोन एक्वा विंग और एक्वा रेज़ के लॉन्च होने की जानकारी सामने आई है. यह जानकारी मुंबई स्थित एक रिटेलर ने दी. एक्वा विंग और इंटेक्स एक्वा रेज़ फोन ब्लैक और व्हाइट कलर वेरिएंट में मिलेगा.
आपको बता दें कि, मुंबई स्थित रिटेलर के दावे के अनुसार, इंटेक्स एक्वा विंग और इंटेक्स एक्वा रेज़ स्मार्टफोन मार्केट में क्रमशः Rs. 4,599 और Rs. 5,199 में पेश किया गया है. हालाँकि अभी तक इंटेक्स ने आधिकारिक तौर पर इन हैंडसेट को अपनी साइट पर लिस्ट नहीं किया है.
जानकारी दे दें कि, रिटेलर महेश टेलीकॉम ने सोमवार को एक्वा विंग और एक्वा रेज़ के स्पेसिफिकेशन व कीमत का खुलासा अपने फेसबुक पेज पर किया. उन्होंने जानकारी दी है कि ये स्मार्टफोन स्टॉक में उपलब्ध हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, इंटेक्स एक्वा विंग स्मार्टफ़ोन में 4-इंच की WVGA डिस्प्ले दी गई है. यह स्मार्टफ़ोन 1GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1GB रैम से लैस है. इस स्मार्टफ़ोन में 8GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है.
इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. इसमें 1500mAh की बैटरी दी गई है. यह एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम 5.1 लोलीपॉप पर काम करता है.
वहीँ अगर बात करें एक्वा रेज़ स्मार्टफ़ोन की तो इसमें 4.5-इंच की FWVGA डिस्प्ले मौजूद है. यह स्मार्टफ़ोन 1GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1GB रैम से लैस है. इसमें 8 गब की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. यह 5 मेगापिक्सल के रियर और 2 मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरे से लैस है. इसमें 800mAh की बैटरी दी गई है. यह आउट ऑफ बॉक्स एंड्राइड 5.1 लॉलीपॉप पर चलेगा.
इसे भी देखें: लाइफ फ़्लेम 1 स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत Rs. 6,490
इसे भी देखें: ओप्पो F1 स्मार्टफोन भारत में बिकना शुरू