इन स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत 4जी एलटीई नेटवर्क सपोर्ट है. कंपनी ने भारतीय बाज़ार में इनकी कीमत क्रमशः 5,199 और 4,599 रुपये है. इंटेक्स एक्वा रेज़ और इंटेक्स एक्वा विंग की बिक्री शुरू हो गई है.
मोबाइल निर्माता कंपनी इंटेक्स में बाज़ार में आधिकारिक तौर पर अपने दो नए स्मार्टफोंस एक्वा रेज़ और एक्वा विंग को पेश किया है. इन स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत 4जी एलटीई नेटवर्क सपोर्ट है. कंपनी ने भारतीय बाज़ार में इनकी कीमत क्रमशः 5,199 और 4,599 रुपये है. इंटेक्स एक्वा रेज़ और इंटेक्स एक्वा विंग की बिक्री शुरू हो गई है.
Survey
✅ Thank you for completing the survey!
आपको बता दें कि, इंटेक्स एक्वा रेज़ और एक्वा विंग के ज्यादातर स्पेसिफिकेशन एक जैसे हैं. दोनों ही हैंडसेट एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलेंगे और इनमें 1GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. एक्वा रेज़ और एक्वा विंग फोन की इनबिल्ट स्टोरेज 8GB है. यह दोनों ही 1GB की रैम से लैस है. दोनों में LED फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल के रियर कैमरे हैं.
इंटेक्स एक्वा विंग स्मार्टफ़ोन के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 4-इंच की WVGA डिस्प्ले दी गई है. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. इसमें 1500mAh की बैटरी दी गई है.
वहीँ अगर बात करें एक्वा रेज़ स्मार्टफ़ोन की तो इसमें 4.5-इंच की FWVGA डिस्प्ले मौजूद है. यह 2 मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरे से लैस है. इसमें 800mAh की बैटरी दी गई है.
गौरतलब हो कि, सोमवार को एक रिटेलर ने जानकारी दी थी कि एक्वा रेज़ और एक्वा विंग हैंडसेट मिलना शुरू हो गया है. रिटेलर महेश टेलीकॉम ने एक्वा विंग और एक्वा रेज़ के स्पेसिफिकेशन व कीमत का खुलासा अपने फेसबुक पेज पर किया. उन्होंने जानकारी दी है कि ये स्मार्टफोन स्टॉक में उपलब्ध हैं.