फ्लिपकार्ट पर पहली बार बिक रहा है Infinix Note 4 और Hot 4 Pro

HIGHLIGHTS

फिल्पकार्ट पर लॉन्च ऑफर के साथ बिक रहे हैं दोनों फोन

फ्लिपकार्ट पर पहली बार बिक रहा है Infinix Note 4 और Hot 4 Pro

हांगकांग के हैंडसेट निर्माता Infinix ने 2 दिन पहले भारत में अपना पहला 2 स्मार्टफोन लॉन्च किया, Infinix Note 4 and Hot 4 Pro. Note 4 की कीमत 8,999 रुपये है और Hot 4 Pro की कीमत 7,499 रुपये है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

अब दोनों स्मार्टफोन आज से एक्सक्लूसिव रूप से फ्लिपकार्ट पर बिक रहा है. Note 4 की बिक्री सुबह 12 बजे और Hot 4 Pro की बिक्री सुबह 11 बजे से शुरू है.Infinix Hot 4 Pro रेड, क्वार्ट्ज ब्लैक और मैजिक गोल्ड रंग में आता है, जबकि नोट 4 आइस ब्लू, शैंपेन गोल्ड और मिलान ब्लैक रंग उपलब्ध है.

दोनों फोन फिल्पकार्ट पर लॉन्च ऑफर के साथ आए हैं. जिसमें 2 महीने का Hotstar प्रीमीयम सब्सक्रिप्शन, 100 दिन में एक बार Infinix screen रिपलेसमेंट, पुराने फोन पर 8,500 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर, 443 रुपये में 84 दिनों तक Idea 84GB  4G data शामिल है. साथ ही फिल्पकार्ट फैशन ऑफर भी है, जिसमें 5-6 अगस्त को lifestyle से शॉपिंग करने पर 15% एक्सट्रा छूट दी जा रही है.

Infinix Note 4 का डिस्प्ले 5.7 इंच का HD 2.5D कर्व ग्लास है. इसमें 1.3GHz octa-core MT6753 प्रोसेसर है. 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज है, जो 128 GB तक एक्सपैंड हो सकता है. इस स्मार्टफोन Android 7.0 Nougat काम करता है. f/2.2 अपर्चर और डुअल LED फ्लैश के साथ 13MP का रियर और 8 MP का फ्रंट कैमरा है. इसमें 4,300mAh की बैटरी, माइक्रो USB, डुअल सिम, 3.5mm हेडफोन जैक है. ये VoLTE के साथ  

4G सपोर्टिव फोन है. इस फोन में G- सेंसर, लाइट सेंसर, कंपास सेंसर है.

Infinix Hot 4 Pro में 5.5 इंच का HD डिस्प्ले है. इसमें quad-core MT6737 प्रोसेसर है. 3GB रैम और16GB इंटरनल स्टोरेज है, जो 128GB तक एक्सपैंड हो सकता है. इस फोन में एंड्रॉयड Marshmallow है जो एंड्रायड Nougat से अपग्रेडेड वर्जन है. ये VoLTE के साथ 4G सपोर्टिव फोन है, डुअल सिम, 3.5mm हेडफोन जैक है. इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी है

सोर्स

Team Digit

Team Digit

Team Digit is made up of some of the most experienced and geekiest technology editors in India! View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo