गेमिंग ट्रिगर के साथ आया Infinix GT 30 Pro 5G, BGMI-CoDM खेलने वालों की होगी मौज, जानें कीमत
Infinix GT 30 Pro 5G को को चुनिंदा ग्लोबल मार्केट्स में लॉन्च कर दिया गया है. यह गेमिंग-फोकस्ड स्मार्टफोन शोल्डर ट्रिगर्स, XBoost गेमिंग इंजन और AI-बैक्ड VC कूलिंग सिस्टम के साथ आता है. फोन में IP64-रेटेड डस्ट और स्प्लैश-रेसिस्टेंट बिल्ड है और 108-मेगापिक्सल का मेन रियर कैमरा दिया गया है.
Surveyइस फोन को MediaTek Dimensity 8350 Ultimate SoC पावर देता है. साथ ही इसमें 5500mAh की बैटरी है जो 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. यह फोन 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज, 12GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज और 12GB रैम के साथ 512GB स्टोरेज वेरिएंट्स में उपलब्ध है. इसे जल्द ही भारत में लॉन्च करने की योजना है.
Infinix GT 30 Pro 5G: कीमत और उपलब्धता
मलेशिया में Infinix GT 30 Pro 5G की कीमत 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए MYR 1,299 (लगभग 25,800 रुपये) और 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए MYR 1,499 (लगभग 29,800 रुपये) रखी गई है.
यह फोन Blade White, Dark Flare और Shadow Ash कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है. मलेशिया में यह Lazada, Shopee और TikTok Shop जैसे ऑनलाइन रिटेल स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. कंपनी ने एक खास Gaming Master Edition भी पेश किया है, जिसमें MagCharge Cooler और MagCase शामिल हैं. भारत में लॉन्च की पुष्टि हो चुकी है, लेकिन सटीक तारीख का खुलासा नहीं हुआ. लीक के अनुसार, भारत में यह फोन 3 जून 2025 को लॉन्च हो सकता है.
Infinix GT 30 Pro 5G: स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Infinix GT 30 Pro 5G में 6.78-इंच का 1.5K AMOLED डिस्प्ले है. यह 144Hz रिफ्रेश रेट, 2,160Hz टच सैंपलिंग रेट, 2,304Hz PWM डिमिंग और 1,100 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. डिस्प्ले को TÜV Rheinland लो ब्लू लाइट और फ्लिकर-फ्री सर्टिफिकेशन मिला है, साथ ही यह Gorilla Glass 7i प्रोटेक्शन से लैस है.
यह फोन 4nm ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 8350 Ultimate SoC प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें 12GB LPDDR5X रैम तक और 512GB UFS 3.1 स्टोरेज तक का सपोर्ट है, साथ ही 12GB वर्चुअल रैम एक्सपेंशन की सुविधा भी दी गई है.
यह फोन Android 15-बेस्ड XOS 15 पर चलता है और इन्फिनिक्स AI सुइट के साथ आता है, जो Folax और DeepSeek R1 द्वारा समर्थित है. कंपनी ने 2 साल के मेजर Android अपडेट्स और 3 साल के सिक्योरिटी पैच देने का वादा किया है.
गेमिंग के लिए, Infinix GT 30 Pro 5G में XBoost गेमिंग इंजन और AI-बैक्ड VC कूलिंग सिस्टम (3D वेपर क्लाउड चैंबर) है, जो गेमिंग सेशन के दौरान हीट मैनेजमेंट को बेहतर बनाता है. फोन में कैपेसिटिव शोल्डर ट्रिगर्स (GT ट्रिगर, 2160Hz टच सैंपलिंग), X-एक्सिस लीनियर मोटर और RGB लाइटिंग दी गई है. यह PUBG Mobile और MLBB जैसे गेम्स के लिए 120fps को सपोर्ट करता है. इसके अलावा, Bypass Charging 2.0 फीचर बैटरी हेल्थ को बनाए रखने के लिए डायरेक्ट पावर डिलीवरी प्रदान करता है.
कैमरा डिपार्टमेंट में, Infinix GT 30 Pro 5G 108-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर (OIS) और 8-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड सेंसर दिए गए हैं. सेल्फी के लिए इसमें 13-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. फोन में 5,500mAh की बैटरी है, जो 45W वायर्ड और 30W वायरलेस फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. यह 10W वायर्ड और 5W वायरलेस रिवर्स चार्जिंग की सुविधा भी देता है.
कनेक्टिविटी के लिए, फोन 5G, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.4, NFC, GPS (NavIC) और USB टाइप-C जैसे फीचर्स के साथ आता है. इसका वजन 194 ग्राम है और मोटाई 8.2mm है, जो IP64 डस्ट और स्प्लैश रेसिस्टेंस रेटिंग के साथ मजबूत बिल्ड प्रदान करता है.
यह भी पढ़ें: Google Maps पर केवल ब्लू-ग्रीन, रेड और येलो ही नहीं, होते हैं ये कलर भी..मतलब जान लिया तो सुपर-फास्ट हो जाएगी यात्रा
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile