आधार वेरिफिकेशन के लिए iBall ने पेश किया नया Slide Imprint 4G टैबलेट

आधार वेरिफिकेशन के लिए iBall ने पेश किया नया Slide Imprint 4G टैबलेट
HIGHLIGHTS

iBall Slide Imprint 4G को 18,999 रूपये की कीमत में लॉन्च किया गया है और यह ब्लैक कलर के विकल्प में उपलब्ध है।

iBall launched Slide Imprint 4G for Aadhaar Verification: iBall ने भारत में अपने iBall Slide Imprint 4G टैबलेट के लॉन्च के साथ अपने टैबलेट लाइनअप को आगे बढ़ाया है। यह एक STQC सर्टिफाइड मशीन है जिसे आधार वेरिफिकेशन के लिए उपयोग किया जा सकता है। इस टैबलेट की खास बात यह है कि टैबलेट में इंटीग्रेटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद है, जो केवल डाटा को रिकॉर्ड करने या स्कैनिंग में काम नहीं आएगा बल्कि यह किसी व्यक्ति की पहचान को पुष्टि करने में भी सक्षम होगा। डिवाइस में स्टैण्डर्ड फिंगरप्रिंट स्कैनर नहीं दिया गया है, जिसका मतलब है कि आप डिवाइस को इंटीग्रेटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर के ज़रिए अनलॉक नहीं कर पाएंगे। iBall का कहना है कि Slide Imprint 4G को बैंक्स, सरकारी ऑफिस, RTOs शिक्षा स्थल, सेल्स ऑटोमेशन और B2B जैसी जगहों पर उपयोग किया जा सकता है, जहां आधार ऑथेंटिकेशन अनिवार्य हो। या यह कह सकते हैं कि कंपनी ने ऐसा आधार वेरिफिकेशन डिवाइस लॉन्च किया है जिसे आधार एनरोलमेंट सेंटर्स पर पाया जा सकता है।

इसके अलावा, यह टैबलेट STQC सर्टिफाइड आईरिस स्कैनर के साथ आता है और इसे इस तरह बनाया गया है कि छोटे-मोटे ड्रॉप्स आदि से टूटने वाला नहीं है, लेकिन iBall ने डिवाइस के लिए किसी मिलिट्री ग्रेड सर्टिफिकेशन की पुष्टि नहीं की है।

iBall Slide Imprint 4G एक 4G टैबलेट है और इसमें 7 इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसका रेज़ोल्यूशन 600 X 1024 पिक्सल है। यह टैबलेट क्वैड-कोर ARM कोर्टेक्स A53 प्रोसेसर द्वारा संचालित है और इसके चारों र्स 1.3GHz पर क्लोक्ड हैं। यह 2GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है और इसके स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड द्वारा 32GB तक बढ़ाया जा सकता है। डिवाइस का 8GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट भी उपलब्ध है।

यह टैबलेट 4G LTE, VoLTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n/ac, ब्लूटूथ4.0, एक माइक्रो USB पोर्ट और एक स्टैण्डर्ड USB पोर्ट, माइक्रो HDMI, USB OTG और कास्ट स्क्रीन जैसे कनेक्टिविटी विकल्प ऑफर करता है। यह टैबलेट एंड्राइड 7.0 नौगट पर काम करता है और इसके रियर और फ्रंट दोनों पैनल पर 5MP का कैमरा मौजूद है। दोनों कैमरा LED फ़्लैश सपोर्ट करते हैं LED यह डुअल सिम टैबलेट G-सेंसर, लाइट सेंसर और मैग्नेटिक सेंसर आदि से लैस है।

इसके अलावा डाटा ट्रांसफ़र जैसे काम के लिए iBall ने इसमें DC चार्जिंग पोर्ट को भी शामिल किया है जो कि एक अच्छा एडिशन है। iBall Slide Imprint 4G में 5000mAh की बैटरी मौजूद है और एक बार चार्ज करने पर यह पूरे एक दिन चल सकती है, लेकिन यह डिवाइस के यूसेज पर भी निर्भर करता है।

टैबलेट 22 क्षेत्रीय भाषाएं सपोर्ट करता है और इसकी कीमत 18,999 रूपये है। यह डिवाइस ब्लैक कलर के विकल्प में उपलब्ध होगा।

अब Cashify पर अपने पुराने मोबाइल्स बेच कर हाथों-हाथ पेमेंट पाएं। 200 रूपये का अतिरिक्त लाभ पाने के लिए DIGIT कोड का उपयोग करें।
 

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo