आईबॉल कोबाल्ट 5.5F युवा स्मार्टफ़ोन लॉन्च, कीमत Rs. 8,999

HIGHLIGHTS

यह स्मार्टफ़ोन 1GHz 64-बिट क्वाड-कोर प्रोसेसर और 2GB रैम से लैस है. इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है.

आईबॉल कोबाल्ट 5.5F युवा स्मार्टफ़ोन लॉन्च, कीमत Rs. 8,999

मोबाइल निर्माता कंपनी आईबॉल ने बाज़ार में अपना नया स्मार्टफ़ोन कोबाल्ट 5.5F युवा पेश किया है. भारतीय बाज़ार में कंपनी ने अपने इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 8,999 रखी है. यह स्मार्टफोन देश के नामी रिटेल स्टोर पर उपलब्ध है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

यह स्मार्टफ़ोन वीडियो 'आई कंट्रोल फंक्शनालिटी' के साथ आएगा. अगर यूज़र की आंखें वीडियो की तरफ नहीं है तो यह तकनीक अपने आप ही वीडियो को पॉज़ या बंद कर देती है. इसमें आप 21 क्षेत्रीय भाषाओं को लिख और पढ़ पाएंगे. स्मार्टफोन के साथ यूज़र को एक प्रोटेक्टिव कवर के साथ दो अन्य बैक कवर भी मिलेंगे.

अगर आईबॉल कोबाल्ट 5.5F युवा स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5.5-इंच की HD IPS डिस्प्ले मौजूद है, जिसका रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल है. इस डिस्प्ले की पिक्सल डेनसिटी 267 ppi है. यह स्मार्टफ़ोन 1GHz 64-बिट क्वाड-कोर प्रोसेसर और 2GB रैम से लैस है. इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है.

इसके साथ ही आईबॉल कोबाल्ट 5.5F युवा स्मार्टफ़ोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम 5.1 लोलीपॉप पर काम करता है.

कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफ़ोन में 4G, GPRS/ एज, वाई-फाई, GPS, माइक्रो USB, FM रेडियो और ब्लूटूथ फ़ीचर्स मौजूद है. 2.5D कर्व्ड ग्लास वाले इस स्मार्टफोन में 2600mAh की बैटरी भी दी गई है.

 

इसे भी देखें: Flipkart Big Exchange Days: अब पुराने को बदलें नए सामान से

इसे भी देखें: जनवरी में लॉन्च हुए 10 सबसे शानदार स्मार्टफोंस, फीचर्स है सबसे अलग

 

इमेज सोर्स

Digit NewsDesk

Digit NewsDesk

Digit News Desk writes news stories across a range of topics. Getting you news updates on the latest in the world of tech. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo