Huawei P30 Pro को मिला सॉफ्टवेयर अपडेट, कई सुधार हैं शामिल

Huawei P30 Pro को मिला सॉफ्टवेयर अपडेट, कई सुधार हैं शामिल
HIGHLIGHTS

नए अपडेट में कैमरा में किए गए हैं सुधार

एंड्राइड सिक्योरिटी पैच भी है शामिल

OTA के ज़रिए मिलेगा यह नया अपडेट

इस महीने की शुरुआत में Huawei ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Huawei P30 Pro लॉन्च किया था। अब इस लेटेस्ट डिवाइस के लिए नया सॉफ्टवेयर अपडेट जारी किया गया है जो कैमरा एनहांसमेंट, फिंगरप्रिंट अनलॉक, ऑडियो-विडियो सिंकरोनाइज़ेशन और डिस्प्ले के बारे में कई सुधारों के साथ आता है। इसके अलावा, अपडेट में लेटेस्ट गूगल सिक्योरिटी पैच को भी शामिल किया गया है हालांकि Huawei ने यह साफ नहीं किया है कि यह सिक्योरिटी पैच किस महीने का है।

इसके अलावा, कम्पनी का कहना है कि नया अपडेट कैमरा के नाईट मोड को बूस्ट देगा और बेहतर लो-लाइट फोटोग्राफी एक्सपीरियंस ऑफर करेगा। कैमरा के सुपरज़ूम फीचर में भी एडिशनल एन्हांसमेंट्स को शामिल किया गया है। इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर की उन्ल्कोक सेंसिटिविटी को भी बेहतर बनाया गया है।

इस सॉफ्टवेयर अपडेट में थ्री-वे मैसेज नोटिफिकेशन के लिए सपोर्ट को एड किया गया है। Huawei P30 Pro को यह लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट OTA (ओवर दा एयर) के ज़रिए प्राप्त होगा और आने वाले कुछ दिनों में फोंस तक पहुंचेगा। याद दिला दें, Huawei P30 Pro को भारत में Rs 71,990 की कीमत में लॉन्च किया गया है। 

Huawei P30 Pro में आपको 6.47 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2340 पिक्सल) OLED डिस्प्ले आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 के साथ मिलती है। डिवाइस में इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। Huawei P30 Pro में 8 जीबी रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट मिलते हैं। डिवाइस में ऑक्टा-कोर किरिन 980 प्रोसेसर के साथ माली-जी76 जीपीयू का इस्तेमाल किया गया है। फोन Android 9 Pie पर आधारित ईएमयूआई 9.1 पर काम करता है।

P30 Pro में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जिसका अपर्चर एफ/2.0 है। इस डिवाइस में 40 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा है, 1/1.7 इंच हुवावे सुपर स्पैक्ट्रम सेंसर और एफ/1.6 है अपर्चर है। साथ ही 20 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेकेंडरी कैमरा अपर्चर एफ/2.2 के साथ और 8 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा अपर्चर एफ/3.4 है। इसमें टाइम-ऑफ-फ्लाइट (TOF) कैमरा भी है।Huawei P30 Pro वेरिएंट में 4,200 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसके साथ ही Huawei P30 Pro में वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ रिवर्स वायरलेस चार्जिंग तकनीक भी है। Huawei P30 Pro वेरिएंट आईपी68 वाटर और डस्ट सर्टिफाइड है और यह डिवाइस 40 वाट सुपर चार्ज तकनीक सपोर्ट करता है।

नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo