Huawei P30 Lite आज से अमेज़न पर सेल में हुआ उपलब्ध
अमेज़न पर हुई सेल शुरू
शुरुआती कीमत Rs 19,990
32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा से है लैस
Huawei के लेटेस्ट स्मार्टफोन P30 Lite को आज से अमेज़न इंडिया पर सेल में पेश कर दिया गया है। आपको याद दिला दें इस स्मार्टफोन को कम्पनी ने इस महीने की शुरुआत में Huawei P30 Pro के साथ लॉन्च किया था जो कि कम्पनी का फ्लैगशिप डिवाइस है। Huawei P30 Lite को 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, ट्रिपल रियर कैमरा, 6.15 इंच फुल HD+ डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है। स्मार्टफोन को अमेज़न इंडिया द्वारा खरीदा जा सकता है।
SurveyHuawei P30 Lite स्पेसिफिकेशंस
Huawei P30 Lite के नाम से ही पता चलता है कि यह डिवाइस P30 सीरीज़ का लो-एंड वैरिएंट है जो 6.15 इंच की HD+ LCD डिस्प्ले से लैस है और इस डिस्प्ले का एस्पेक्ट रेश्यो 19:5:9 है। डिस्प्ले के टॉप पर एक वॉटरड्रॉप नौच भी दिया गया है।
हुवावे पी30 लाइट के बैक पर ट्रिपल कैमरा मौजूद है। इस कैमरा सेटअप में 24+8+2 मेगापिक्सल के सेंसर्स मौजूद हैं और सेल्फी तथा विडियो कॉलिंग के लिए डिवाइस 32MP का AI फ्रंट कैमरा भी ऑफर करता है।
प्रोसेसर की बात करें तो P30 Lite किरिन 710 प्रोसेसर और 4GB/6GB रैम के साथ आता है। स्मार्टफोन में 128GB स्टोरेज दिया गया है जिसे माइक्रो SD कार्ड के ज़रिए बढ़ाया जा सकता है। इस स्मार्टफोन को एंड्राइड 9 पाई पर आधारित EMUI 9 UI पर लॉन्च किया गया है। चार्जिंग और डाटा ट्रान्सफर के लिए डिवाइस में USB टाइप-C पोर्ट मौजूद है और डिवाइस में 3,340mah की बैटरी मिल रही है जो 18W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
Huawei P30 Lite कीमत
P30 Lite के दोनों वैरिएंट्स की कीमत क्रमश: Rs 19,990 और Rs 22,990 रखी गई है। जियो फोन यूज़र्स इस डिवाइस को खरीदने पर Rs 2200 का कैशबैक पा सकते हैं और साथ ही डिवाइसेज़ को नो कॉस्ट EMI पर खरीदा जा सकता है। स्मार्टफोन अमेज़न इंडिया पर मिडनाईट ब्लैक और पीकोक ब्लू कलर्स में उपलब्ध है।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile