Huawei Mate 20 X 5G वर्जन की तस्वीर आई सामने

Huawei Mate 20 X 5G वर्जन की तस्वीर आई सामने
HIGHLIGHTS

Huawei का दूसरा 5G फोन जल्द होगा लॉन्च

Mate 20 X का 5G वर्जन होगा पेश

Mate 20 X जून तक होगा लॉन्च

Huawei ने MWC 2019 में बार्सिलोना स्पेन में अपने पहले 5G Huawei Mate X स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। आज कम्पनी के CEO, Yu Chengdong ने हुवावे के दूसरे 5G स्मार्टफोन की घोषण की है जो कि Huawei Mate 20 X का 5G वर्जन होगा। Mate 20 X के स्टैण्डर्ड वर्जन को अक्टूबर 2018 में लॉन्च किया गया था और अब स्मार्टफोन के 5G वर्जन के सामने आने की ख़बरें सामने आ रही हैं।

हाल ही में China Unicom ने आधिकारिक वेबो हैंडल से कहा था कि 5G मोबाइल फोंस का पहला बैच तैयार है जिसमें Huawei Mate 20 X 5G वर्जन भी शामिल है। आज कैरिएर ने स्मार्टफोन की एक इमेज का खुलसा किया है जो डिवाइस की मौजूदगी की पुष्टि करती है।

हाल ही में आई इनफार्मेशन के आधार पर Mate 20 X 5G वर्जन 4200 mAh की बैटरी से लैस होगा जो कि 4G वर्जन से कम है जिसमें 5000mAh की बैटरी है। इस नए डिवाइस में 40W फ़ास्ट चार्ज को ऐड किया गया है। Huawei Mate 20 X में 7.2 इंच की बड़ी स्क्रीन दी जाएगी और डिवाइस 8GB रैम से लैस होगा।

डिवाइस के बैक पर ट्रिपल Leica रियर कैमरा दिया जाएगा और डिवाइस Huawei के फ्लैगशिप Kirin 980 चिपसेट से लैस होगा। Mate 20 X  के चीनी वर्जन को 4,499 yuan ($673) में सेल किया जाता है। Huawei के पहले 5G स्मार्टफोन Mate X  को जून में लॉन्च किया जाएगा इसलिए उम्मीद है कि Huawei Mate 20 X का 5G वर्जन जून के बाद पेश किया जाएगा। 

वाया

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo