Huawei Mate 10 के रिलीज डेट का खुलासा

HIGHLIGHTS

जर्मनी में 16 अक्टूबर को लॉन्च होगा

Huawei Mate 10 के रिलीज डेट का खुलासा

Huawei Mate 10 के लॉन्च डेट का खुलासा हो गया है. इसे 16 अक्टूबर को लॉन्च करने की पूरी तैयारी हो चुकी है. GSMArena की एक रिपोर्ट के मुताबिक जर्मनी में 16 अक्टूबर को Huawei Mate 10 को लॉन्च किया जाएगा. पहले उम्मीद की जा रही थी कि अक्टूबर में ऐपल iPhone 8 के लॉन्च के आस पास ही इसे लॉन्च किया जाएगा पर अब लॉन्च डेट फाइनल हो गया है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

रिपोर्ट के अनुसार इवेंट में Huawei Mate 10 के साथ Huawei Mate 10 Lite को भी लॉन्च किया जाएगा. Huawei Mate 10 की कीमत करीब 70,754 रुपये होगी, जबकि Huawei Mate 10 Lite की कीमत 35,358 रुपये बताई जा रही है.

हाल ही में Huawei के CEO रिचर्ड यू ने बताया था कि Huawei Mate 10 में ज्यादा एडवासं फीचर और बेहतरीन डिस्प्ले होगा. क्विक चार्जिंग सिस्टम के साथ बैटरी लाइफ अच्छी होगी. साथ ही इसका कैमरा भी काफी अच्छा होगा, जो फोटोग्राफी के लिए बेस्ट होगा.

एक रिपोर्ट के मुताबिक Huawei Mate 10 6 इंच का बेज़ल-लेस डिस्प्ले फोन होगा. इसके डिस्प्ले पैनल पर फिंगर प्रिंट स्कैनर होगा. ये फोन काफी स्लिम और आकर्षक होगा. इसमे 10nm HiSilicon Kirin 970 चिपसेट मौजूद होगा, जिससे स्नैपड्रैगन 835. की तरह परफॉर्मेंस देने की उम्मीद है.

अभी सिर्फ सैमसंग और LG बेज़ल-लेस डिस्प्ले का इस्तेमाल करते हैं. अब लगता है Huawei भी इस लिस्ट में जल्दी शामिल हो जाएगा. कुछ और रिपोर्ट की माने तो Huawei Mate 10 AR कैपेब्लिटी के साथ आएगा क्योंकी उम्मीद की जा रही है कि ये स्मार्टफोन  3D डुअल सेंसिंग कैमरा के साथ आएगा. 

सोर्स

Team Digit

Team Digit

Team Digit is made up of some of the most experienced and geekiest technology editors in India! View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo