EXCLUSIVE: MWC 2016 में HTC 4 नए स्मार्टफोंस करेगा लॉन्च

HIGHLIGHTS

हालाँकि अभी तक फोंस के नाम और स्पेसिफिकेशन के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन इनमें से एक फ़ोन HTC वन M10 होगा.

EXCLUSIVE: MWC 2016 में HTC 4 नए स्मार्टफोंस करेगा लॉन्च

मोबाइल निर्माता कंपनी HTC अपने 4 नए स्मार्टफोंस को MWC 2016 में पेश कर सकती है. सोर्सेज के अनुसार, कंपनी अपने 4 फोंस को पेश करेगी. हालाँकि अभी तक फोंस के नाम और स्पेसिफिकेशन के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है. हमने कंपनी से इन स्मार्टफोंस के बारे में भी जानकारी मांगी है, लेकिन अभी तक कंपनी की ओर से कोई भी जानकारी नहीं दी गई है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

हमने अभी हाल ही में ट्विटर पर @evleaks के द्वारा शेयर की गई HTC वन M10 स्मार्टफ़ोन की लीक तस्वीरें देखी थी, उम्मीद की जा सकती है कि MWC 2016 में HTC अपने इस फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन को जरुर पेश करे. पिछले साल भी कंपनी ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन HTC वन M9 को MWC 2016 में पेश किया था.

 

 

अगर अब तक लीक हुई तस्वीरें के बारे में बात करें तो, HTC वन M10 का डिज़ाइन कुछ-कुछ HTC वन M9 जैसा ही होगा. ये कंपनी का इस साल का फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन है और कंपनी को इस स्मार्टफ़ोन से बहुत उम्मीद है.

इसे भी देखें: मिज़ू प्रो 5 उबंतू एडिशन स्मार्टफ़ोन लॉन्च

इसे भी देखें: एप्पल आईफ़ोन 5SE होगा A9 चिपसेट से लैस

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo