HTC U11 को एंड्रॉयड Oreo का अपडेट मिलना हुआ शुरू

HTC U11 को एंड्रॉयड Oreo का अपडेट मिलना हुआ शुरू
HIGHLIGHTS

एंड्रॉयड 8.0 Oreo फीचर्स के साथ, अपडेट में चीन टेलीकॉम और VoWiFi सपोर्ट होगा.

HTC ने U11 Life और  U11+  के 2 वर्जन को Oreo आउट ऑफ द बाक्स के साथ घोषित किया. और अब ये अपने मौजूदा डिवाइसों को भी स्पीड देने के लिये अपडेट करने की कोशिश में है और कंपनी इसकी शुरूआत HTC U11 से कर रही है. 

HTC पहले से ही ताइवान में U11 के लिए अपग्रेड को आगे बढ़ा रही है, जो जल्द ही दूसरी जगह भी होने की उम्मीद है. अपडेट का वर्जन 2.31.70 9 .1 है और 1.33 GB  का साइज है. एंड्रॉयड 8.0 Oreo फीचर्स के साथ, अपडेट में चीन टेलीकॉम और VoWiFi  सपोर्ट लाया गया है.

ज्यादातर HTC यूजर्स को एड्रायड अपडेट को लेकर शिकायत रहती है, जिससे लगता है कंपनी अब इस ओर ध्यान दे रही है. और इसी के तहत कंपनी लेटेस्ट Oreo आउट ऑफ द बाक्स अपडेट कर लोगों को लुभाने की कोशिश कर रही है.

सोर्स

Arunima
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo