एचटीसी ने चीन में अपना नया और आकर्षक स्मार्टफ़ोन (फैबलेट) लॉन्च किया है. यह ड्यूल-सिम स्मार्टफ़ोन आपको दो रंगों में आसानी से उपलब्ध हो जाएगा. यह आपको वाइट और गोल्ड या ब्लैक और ग्रे कॉम्बिनेशन में मिल सकता है.
इस स्मार्टफ़ोन में आपको 64-बिट मीडियाटेक MT6753 चिपसेट के साथ 1.3GHz ओक्टा-कोर CPU और 2GB की रैम मिल रही है. इसके अलावा भी स्मार्टफ़ोन में काफी कुछ स्पेक्स दिए गए हैं जैसे स्मार्टफ़ोन में 16GB की एक्सपैंडेबल मैमोरी के साथ 5.5-इंच की 720p IPS LCD डिस्प्ले मिल रही है. स्मार्टफ़ोन में आपको बूमसाउंड स्टीरियो स्पीकर्स, 13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मिल रहा है.
इसके अलावा अगर स्मार्टफोन के कनेक्टिविटी ऑप्शन्स की बात करें तो स्मार्टफ़ोन में आपको Cat. 4 के साथ LTE सपोर्ट मिल रही है. इसके अलावा स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 5.1.1 लोलीपॉप के साथ एचटीसी चीन सेन्स पर काम करता है.
तकनीकी से जुड़ी सभी खबरों, प्रोडक्ट रिव्यू, साइंस-टेक फीचर और टेक अपडेट्स के लिए डिजिट.इन पर जाएँ या हमारे गूगल न्यूज पेज पर क्लिक करें।