Honor के 9 डिवाइसों को मिलेगा ओरियो अपडेट

HIGHLIGHTS

Honor ने उन सभी डिवाइसों की लिस्ट जारी की,जिन्हें ओरियो अपडेट मिलेगा

Honor के 9 डिवाइसों को मिलेगा ओरियो अपडेट

Huawei ने अक्टूबर में नये ऑपरेटिंग सिस्टम और यूजर इंटरफेस के साछ Mate 10 सीरीज के लॉन्च के दौरान घोषणा की थी कि कंपनी के किन डिवाइसों को ओरियो आधारित EMUI 8.0 अपडेट मिलेगा. अब Honor  ने उन सभी डिवाइसों की एक लिस्ट जारी की है,जिन्हें लेटेस्ट  EMUI अपडेट मिलेगा. हालांकि, अपग्रेड अभी भी डेवलपमेंट फेज़ में है,  लेकिन डिवाइसों के नाम की लिस्ट सामने आ गई है. फ्लिपकार्ट पर इन स्मार्टफोंस पर मिल रहा है डिस्काउंट

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

इस लिस्ट में Honor 7X, Honor 8, Honor V8, Honor Note 8, Honor 8 Lite, Honor 9, Honor 9 Lite, Honor V9 और Honor V10 स्मार्टफोन शामिल हैं. uenexkf, Honor रीप्रेंसेटेटिव ने Huawei क्लब के ऑनलाइन फोरम में अपडेट की पुष्टि की है, लेकिन इस बात की जिक्र भी है कि  कुछ डिवाइस हार्डवेयर परफॉर्मेंस में अंतर के कारण EMUI 8.0 फीचर अपडेट नहीं प्राप्त कर सकते हैं

Honor 8 के बारे में भी ऐसी अफवाह आ रही थी कि इस डिवाइस को ओरियो अपडेट नहीं मिलेगा, लेकिन कंपनी के PR डिपार्टमेंट ने ये साफ कर दिया कि Honor 8 यूजर्स EMUI 8.0 के नये फंक्शन का फायदा उठा सकेंगे. 

सोर्स

Arunima
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo