Honor 8 Pro को मिला Android Pie पर आधारित EMUI 9 स्टेबल अपडेट
Honor 8 Pro 2017 में लॉन्च हुआ था
नए अपडेट में कई बदलाव और सुधार मिल रहे हैं
अपडेट का साइज़ 3.49GB है
Honor 8 Pro स्मार्टफोन को 2017 में लॉन्च किया गया था जिसकी सीधी टक्कर OnePlus 5 से हुई थी। इस स्मार्टफोन को अब एंडरोइड पाई पर आधारित EMUI 9 का स्टेबल अपडेट मिल रहा है। अपडेट चेक करने के लिए यूजर्स को स्मार्टफोन की सेटिंग्स में जाना होगा और अबाउट फोन पर टैप करने के बाद सिस्टम अपडेट विकल्प पर जाना होगा जहां अपडेट देखा जा सकता है।
Surveyभारतीय यूज़र्स अपडेट को देख सकते हैं और इसे डाउनलोड करने के लिए अधिक डाटा चाहिए होगा क्योंकि अपडेट का साइज़ 3.49GB है। अगर आपने बीटा प्रोग्राम में नामांकन किया है तो अपडेट का साइज़ 343MB के आसपास रहेगा।
अपडेट में कई फीचर्स को शामिल किया गया है जैसे AI ऑब्जेक्ट रेकोग्नीशन, हुवावे शेयर 3.0, सिम्पल UI आदि। इम्प्रूवमेंट्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं।
Honor 8 Pro में मेटल बॉडी डिज़ाइन मौजूद है। इस फ़ोन की सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें डुअल-रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। दोनों ही कैमरा 12MP सेंसर से लैस है। एक कैमरा RGB कैप्चर करता है, वहीँ दूसरा मोनोक्रोम में डिटेल्स कैप्चर करता है। इस स्मार्टफ़ोन में 30 फ्रेम्स पर सेकंड की दर पर 4K रिकॉर्डिंग भी मौजूद है। इसमें 8MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है।
Honor 8 Pro में 5.7-इंच की QHD LTPS LCD डिस्प्ले मौजूद है। इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 2560×1440 पिक्सल है। इस डिस्प्ले की पिक्सल डेनसिटी 515ppi है। इसमें कंपनी का ही किरिन 960 ओक्टा-कोर प्रोसेसर मौजूद है। यह 6GB की रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 128GB तक बढ़ाया जा सकता है।
इस डिवाइस को एंड्राइड 7.0 नौगट पर लॉन्च किया गया था, हालाँकि बाद में मिले अपडेट के बाद अब यह Oreo पर काम करता है। इसमें 4000mAh की बैटरी भी मौजूद है। यह 4G, वाई-फाई 802.11 a/b/g/n/ac, ब्लूटूथ 4.2, डुअल-सिम जैसे फीचर्स मौजूद हैं।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile