फ्री सेल्फी स्टिक के साथ खरीदें Honor 6A
2 वेरिएंट में उपलब्ध है Honor 6A
मई में Huawei ने चीन में Honor 6A लॉन्च किया. लॉन्चिंग के दौरान कंपनी ने दावा किया कि ये स्मार्टफोन उनलोगों के लिए बनाया गया है,जिन्होंने कभी स्मार्टफोन इस्तेमाल नहीं किया है. ये एक बेसिक स्मार्टफोन है. ये फोन 2 वेरिएंट में लॉन्च हुआ है. एक 2GB रैम और दूसरा 3GB रैम के साथ लॉन्च हुआ है.
Surveyअब कंपनी एक बेहतर डील बनाने और फोन को प्रोमोट करने के लिए फोन के साथ एक ट्राइपॉड सेल्फी स्टिक फ्री दे रही है, लेकिन ये ऑफर सिर्फ VMall के जरिए फोन खरीदने पर ही मिलेगा.
Honor 6A का लुक इसके पहले लॉन्च हुए दूसरे मॉडल की तरह ही है. मेटल बॉडी के इस फोन का रियर कैमरा LED फ्लैश के साथ आता है. इसमें फिंगर प्रिंट स्कैनर भी है. इस फोन में 2.5D ग्लास भी है.
Honor 6A का 5 इंच का डिस्प्ले HD रेजयूलेशन के साथ है. इसमें octa-core क्वालकॉम स्नैपड्रैगन MSM8937 64- bit प्रोसेसर है. इसमे 2GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज है, जो 128GB तक एक्सपैंडबल है.
इस फोन का रियर कैमरा 13MP और सेल्फी कैमरा 5MP का है. PDAF सपोर्टिव और 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग है. 3,020mAh की बैटरी लाइफ काफी अच्छी है. इस स्मार्टफोन में हाइब्रिड डुअल सिम कार्ड स्लॉट है. ये VoLTE सपोर्ट के साथ 4G फोन है. ये एंड्रॉयड 7.0 Nougat पर काम करता है.
Team Digit
Team Digit is made up of some of the most experienced and geekiest technology editors in India! View Full Profile