कंपनी अभी भी अपने एंड्राइड वन प्रोग्राम पर काम जारी रखे हुए है जिससे की पूरी दुनिया में कम कीमत में एंड्राइड फोन पहुंच सके. साथ ही कंपनी ने यह भी कहा कि कंपनी हार्डवेयर बिजनेस भी लाने की सोच रही है.
गूगल ने 2014 में कम कीमत में आम जनता के लिए स्मार्टफोन लाने के उद्देश्य से एंड्राइड वन प्रोग्राम को लॉन्च किया था. अब अभी तक भी कंपनी को अपनी आशा के मुताबिक सफलता हासिल नहीं हो पाई है.
Survey
✅ Thank you for completing the survey!
इसे भी देखे Lenovo Vibe K5 Plus Unboxing in Hindi Video
इसका मतलब ये नहीं है कि गूगल ने अपने एंड्राइड वन प्रोग्राम पर काम करना बंद कर दिया है. एंड्राइड एंड क्रोम पार्टनरशिप, बिजनेस डेवलेपमेंट और डायरेक्टर Mike Hayes के अनुसार कंपनी अभी भी अपने एंड्राइड वन प्रोग्राम पर काम जारी रखे हुए है जिससे की पूरी दुनिया में कम कीमत में एंड्राइड फोन पहुंच सके. उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी हार्डवेयर बिजनेस भी लाने की सोच रही है. उन्होंने कहा, “तो आप हमारे द्वारा किये गए काम को सभी तरह के माध्यम के चारों ओर एक स्थिति में देखने की उम्मीद कर सकते है.”
Hayes ने कहा, "हम अभी भी OEMs के एक नंबर (ओरिजिनल इक्विपमेंट मेकर) के लिए काम जारी रखे हुए है जो कि हमारे प्रोग्राम में हमारी भागीदारी में साथ होगा. हालांकि, बाज़ार में तेजी के साथ आते डिवाइस पूरी तरह से OEMs पर निर्भर हैं. " उन्होंने यह भी कहा कि एंड्रॉयड वन डिवाइस को भविष्य में बाजार में उतारने के लिए उम्मीद कर रहे हैं, लेकिन इसके लिए कोई निश्चित समय बताना मुश्किल है.