Google Pixel 9a के साथ मिलेंगे यूजर्स को फायदे ही फायदे! नई रिपोर्ट में हो गया खुलासा, चेक करें सभी डिटेल्स

Google Pixel 9a के साथ मिलेंगे यूजर्स को फायदे ही फायदे! नई रिपोर्ट में हो गया खुलासा, चेक करें सभी डिटेल्स

Google Pixel 9a इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहा है. डिवाइस से रिलेटेड लीक्स से पता चलता है कि यह इस साल की पहली छमाही में डेब्यू करेगा. जबकि हर साल Google मई तक अपने फ्लैगशिप फोन के ‘a’ वैरिएंट लॉन्च करता था. लेकिन, इस बार कंपनी इसमें बदलाव कर सकती है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

रिपोर्ट के अनुसार, Google Pixel 9a को मई की शुरुआत में ही लॉन्च किया जा सकता है. नई रिपोर्ट में बताया गया है कि Google Pixel 9a के साथ यूजर्स काफी फायदा मिलने वाला है. इसमें बताया गया है कि Google Pixel 9a में YouTube प्रीमियम सब्सक्रिप्शन का भी फ्री मिलेगा.

रिपोर्ट में बताया गया है कि Google Pixel 9a तीन महीने के फ्री YouTube प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के साथ आ सकता है. इसके अलावा यूजर्स को Google One 100GB का सब्सक्रिप्शन भी 3 महीने के लिए फ्री मिल सकता है. इसको लेकर Android Headlines ने रिपोर्ट किया है.

Android Headlines ने बताया है कि जो लोग फोन खरीदेंगे उन्हें छह महीने के लिए Fitbit प्रीमियम सब्सक्रिप्शन भी मिल सकता है. लेकिन, ध्यान देने वाली बात है कि डिवाइस के साथ मिलने वाले गूगल वन सब्सक्रिप्शन के साथ यूजर्स को AI प्रीमियम प्लान या Gemini एडवांस्ड फीचर्स नहीं मिलेगा.

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Ultra खरीदने पहुंच जाइए दुबई, उतनी ही कीमत में हो जाएगा घूमना-फिरना और फोन

Google Pixel 9a के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Google Pixel 9a को हाल ही में EMVCo लिस्टिंग में देखा गया है. जहां से मॉडल नंबर GTF7P से इसके बारे में पता चलता है. यह भी कन्फर्म हो गया है कि फोन Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आएगा. रिपोर्ट के अनुसार, इसमें 2700 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ 6.28 इंच की स्क्रीन दी जा सकती है.

Google Pixel 9a में Google Tensor G4 प्रोसेसर दिया जा सकता है. इस प्रोसेसर का इस्तेमाल Google Pixel 9 सीरीज के दूसरे फोन में किया गया है. इसके बैक पर डुअल कैमरा सेटअप हो सकता है. इसका प्राइमरी कैमरा 48MP GN8 हो सकता है, जिसके साथ 12MP Sony IMX712 अल्ट्रा वाइड एंगल शूटर दिया जा सकता है.

सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इस फोन में 13MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है. यह फोन 23W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है. इसके साथ 7.5W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी दिया जा सकता है. फोन में 5100mAh की बैटरी दी जा सकती है.

यह भी पढ़ें: Airtel-Jio-Vi की दुखती रग पर BSNL ने रखा हाथ! केवल ₹99 में दे रहा अनलिमिटेड कॉल, चेक करें बिना डेटा वाले सभी प्लान

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo